BIRAUL
आधारपुर की पीड़िता से मिलने तक नहीं मिली मंत्री-सांसद को फुर्सत,MSU का प्रतिकार-सभा-धरना

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। घनश्यामपुर प्रखंड के आधारपुर गांंव में घटित अमानवीय घटना के विरोध में मंगलवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन msu के कार्यकर्ताओं ने बिरौल स्थित एसडीपीओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय प्रतिकार सभा-धरना का आयोजन किया।
कार्यकर्ता मुख्य रूप से सभी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा एवं दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर शीघ्र सजा की मांंग कर रहे थे।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
धरना को संबोधित करते हुए एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन ने इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी 48 घंटे के भीतर कर लिए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन प्रशासन का यह आश्वासन एक बार फिर झूठा साबित हुआ।
प्रवक्ता श्री झा ने कहा कि अभियुक्तों को सत्ता और शासन का संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जो निंदनीय है। वक्ताओं ने अपने संबोधन में क्षेत्रीय सांसद गोपाल जी ठाकुर, मंत्री मुकेश सहनी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलना भी उचित नहीं समझा।
msu कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पुलिस जल्द दोषियों को जेल के सलाखों के भीतर नहीं देती और पीड़िता को न्याय देती है तो इसके लिए एमएसयू को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
प्रतिकार सभा-धरना को msu रजनी महतो,नवीन सहनी, शिवम् झा, गौतम,रूद्र मोहन, त्रिपुरारी झा, श्यामल झा ने भी संबोधित किया।मौके पर गौतम पोद्दार, सुमित झा, नीतीश ठाकुर, प्रशांत झा, सोनू, रौशन भारद्वाज, मुकेश सहनी, आशुतोष कुमार, राजू भाई, प्रशांत, पंकज ससमेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Bihar
बिरौल:नल-जल योजना की साख ताक पर, कहते लोग, करोड़ों की राशि का खुल्लम-खुल्ला दुरूपयोग

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। सात निश्चय योजना के तहत चलाए जा रहे हर घर नल जल योजना में अधिकांश जगहों पर सरकारी नियमों व उसके गुणवत्ता पर नजरअंदाज करते हुए अभिकर्ता अपने (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण खबर के साथ छपी तस्वीर खुद बयां कर रही है।
क्षेत्र में लोगों की ओर से अगर इस योजना का विरोध किया जा रहा है तो किसी भी दृष्टिकोण से लोगों का यह विरोध गलत नहीं है। आखिर इस योजना के नाम पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) का खुलम खुल्ला दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है। इससे संबंधित शिकायत वरीय पदाधिकारी से किए जाने पर भी इसे देखने तथा सुनने वाला कोई नहीं है।
भाकपा माले के एरिया सचिव मनोज यादव,अमीत कुमार, अजीत झा सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि बिरौल प्रखंड के कई ऐसे पंचायत हैं जहां नलजल के अलावा मनरेगा, स्वच्छता अभियान के तहत (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) शौचालय निर्माण योजना मे जबरदस्त गोलमाल है।
इन लोगों का कहना है कि बीडीओ एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा ) की मिली भगत ने विकास के नाम पर यहां लूटखसोट का व्यापार खोल रखा है। इससे आम लोगों को भले ही लाभ (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) नहीं मिल रहा हो लेकिन इन दोनों विभागों के पदाधिकारी मालामाल अवश्य हो रहे हैं। इससे सरकार की छवि धुमिल हो रही है।
Bihar
बिरौल में कह रहे राम भक्त हनुमान, प्रभु श्रीराम की कृपा से हो रहा मंदिर को धन संग्रह का काम

BIRAUL
बिरौल में जल-नल योजना में गड़बड़ी के खिलाफ आने वाले कल में आंदोलन होगा उग्र

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। देशभर में चल रहे किसान विरोधी तीनो कानून वापस लेने का समर्थन करते हुए कानून वापस लेने का मांग तथा प्रखंड व अंचल कार्यालय मे बढ़ते भ्रष्टाचार के (There will be agitation in the coming tomorrow against disturbances in the water-tap scheme in Birol) विरोध सहित दस सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले के एरिया कमेटी द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इसकी अध्यक्षता लालन राम और विसम्वर पासवान ने संयुक्त रूप से किया। संबोधित करते एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार में देश की बड़ी आबादी का (There will be agitation in the coming tomorrow against disturbances in the water-tap scheme in Birol) चौतरफा दमन तेज हुआ है।
वहीं, बिरौल प्रखंड,अंचल कार्यालय मे घुसखोरी चरम पर है, जिसका कान्द्रक बीडीओ, सीओ है जो दाखिल खारिज,आवास, शौचालय, पेंशन सहित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र देने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है।जिसकी सुचना बीडीओ, सीओ को लगातार दिया गया,बावजूद कार्रवाई नही करने और बीडीओ के अरियल (There will be agitation in the coming tomorrow against disturbances in the water-tap scheme in Birol) रवैया के खिलाफ धरना पर बैठे हुए हैं।
एरिया सचिव ने बीडीओ,सीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि जन कल्याण योजनाओ मे हो रहे लूट पर रोक लगावे और बीना पैसा लिए गरीबो का काम करना सीख ले अन्यथा भाकपा-माले के नेतृत्व मे आन्दोलन तेज किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए खेमस नेता विसम्वर पासवान ने कहा कि (There will be agitation in the coming tomorrow against disturbances in the water-tap scheme in Birol) जलनल योजना, गली नाली योजना का जांंच कर कार्रवाई करे और वर्षो पहले जमीन,सम्पर्क पथ निर्माण और पर्चा,स्कूल के जमीन पर गलत रिपोर्ट करने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले कल में आन्दोलन उग्र होगा।
सभा को राजेन्द्र यादव,रामकिशुन साह मोती राम, बुधन चौपाल, गणेश माझी सहित अन्य लोग किए। वहीं चानमुनी देवी,रामरती देवी,पलटन माझी, मंती देवी,रामसागर राम, दिलीप सदा सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता मौजूद थे ।
-
Patna3 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Darbhanga6 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Patna7 days ago
रूपेश सिंह हत्या में सीएम नीतीश ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, बीस घंटे बीत चुके
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू
-
Darbhanga3 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
Delhi3 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
kusheshwarasthan4 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Jaley23 hours ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर