BIRAUL
घनश्यामपुर में महिला सशक्तीकरण ने कहा, पहली बार विधायक स्वर्णा सिंंह हमारी पहली शक्ति

Bihar
सहरसा से 12 सौ रुपए में स्कार्पियो किराया कर बिरौल आए थे 3 अपराधी, FIR के बाद तीनों को जेल

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। जमालपुर थाना क्षेत्र के कदबारा में बीती शाम अज्ञात व्यक्तियों की ओर से एक नाबालिग लड़की को गलत नीयत से अगवा कर भागने के मामले में पुलिस ने (3 criminals came from Saharsa for 12 hundred rupees by renting Scorpio, after the FIR all three were jailed) लड़की की मां कविता देवी के बयान पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इस दौरान पुलिस की ओर से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है।
इसमें सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर निवासी शिवजी भगत का पुत्र मुकेश कुमार जो स्कॉर्पियो का चालक भी है, इसके अलावे सहरसा जिला के कृष्णा नगर वार्ड संख्या 23 निवासी धनिक (3 criminals came from Saharsa for 12 hundred rupees by renting Scorpio, after the FIR all three were jailed) लाल भगत का पुत्र मुरारी कुमार तथा सदर थाना निवासी पंकज भगत का पुत्र प्रांजल कुमार के रूप में की गई है।
यह भी पढ़िए
बड़ी खबर अभी-अभी बिरौल के जमालपुर से गैंगरेप की नीयत से नाबालिग को लेकर भाग रहे तीन लड़कों को दरभंगा और सहरसा सीमा पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दबोचा, लड़की को लेकर भाग रहे स्कॉर्पियो भी बरामद, जानिए देर रात की पूरी रिपोर्ट
सभी आरोपियों को बिरौल स्थित व्यवहार न्यायालय में उपस्थित कर उसे पुलिस संरक्षण में बेनीपुर उपकारा भेज दिया गया है। जबकि पुलिस ने नाबालिक लड़की मोनू कुमारी का 164 का बयान अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के सम्क्ष कराया गया।
थानाध्यक्ष तारीक अनवर अंसारी ने देशज टाइम्स को बताया कि मोनू अपने चचरी बहन के साथ खेत से साग तोड़ कर घर आ रही थी कि सड़क किनारे स्कॉर्पियो लेकर पूर्व से घात (3 criminals came from Saharsa for 12 hundred rupees by renting Scorpio, after the FIR all three were jailed) लगा तैयार तीनों व्यक्ति ने बच्ची के मुंह पर कपड़ा डाल कर गाड़ी में बैठा कर भागने लगे। चचेरी बहन के चिल्लाने पर लोग वहां पहुंच कर उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
संयोग अच्छा था कि स्कॉर्पियो सोहरबा घाट के निकट जाम में फंस गया, अन्यथा बच्ची के साथ कुछ भी हो सकता था। सूत्रों के मुताबिक इस घटना में उपयोग किया गया वाहन को एक घंटे के (3 criminals came from Saharsa for 12 hundred rupees by renting Scorpio, after the FIR all three were jailed) लिए सहरसा से बिरौल आने जाने के लिए 12 सौ रुपए में किराए पर लिया गया था।घटना में उपयोग किया गया स्कॉर्पियो।
Bihar
अभी-अभी बिरौल के जमालपुर से, गैंगरेप की नीयत से नाबालिग को लेकर भाग रहे तीन लड़कों को सोहरबा में दबोचा


Bihar
बिरौल:नल-जल योजना की साख ताक पर, कहते लोग, करोड़ों की राशि का खुल्लम-खुल्ला दुरूपयोग

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। सात निश्चय योजना के तहत चलाए जा रहे हर घर नल जल योजना में अधिकांश जगहों पर सरकारी नियमों व उसके गुणवत्ता पर नजरअंदाज करते हुए अभिकर्ता अपने (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण खबर के साथ छपी तस्वीर खुद बयां कर रही है।
क्षेत्र में लोगों की ओर से अगर इस योजना का विरोध किया जा रहा है तो किसी भी दृष्टिकोण से लोगों का यह विरोध गलत नहीं है। आखिर इस योजना के नाम पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) का खुलम खुल्ला दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है। इससे संबंधित शिकायत वरीय पदाधिकारी से किए जाने पर भी इसे देखने तथा सुनने वाला कोई नहीं है।
भाकपा माले के एरिया सचिव मनोज यादव,अमीत कुमार, अजीत झा सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि बिरौल प्रखंड के कई ऐसे पंचायत हैं जहां नलजल के अलावा मनरेगा, स्वच्छता अभियान के तहत (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) शौचालय निर्माण योजना मे जबरदस्त गोलमाल है।
इन लोगों का कहना है कि बीडीओ एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा ) की मिली भगत ने विकास के नाम पर यहां लूटखसोट का व्यापार खोल रखा है। इससे आम लोगों को भले ही लाभ (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) नहीं मिल रहा हो लेकिन इन दोनों विभागों के पदाधिकारी मालामाल अवश्य हो रहे हैं। इससे सरकार की छवि धुमिल हो रही है।
-
Patna5 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley3 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga5 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA5 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi5 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
kusheshwarasthan7 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Bihar5 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
Darbhanga5 days ago
दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरी