अप्रैल,26,2024
spot_img

गरीब विरोधी सरकार,अफसर बेलगाम, जनता लाचार, बिरौल भगत सिंह चौक पर माले की हुंकार

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के बस स्टैंड स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले दो दिवसीय उपवास पर है। मौके पर सोमवार को सभा हुई। इसकी अध्यक्षता रालखन सहनी ने किया।

सभा को संबोधित करते एरिया सचिव मनोज यादव ने अनुमंडल प्रशासन की ओर से किए गए अशोभनीय व्यवहार व बिरौल थाना में राधे साहु की ओर से दिए गए आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का मांग की।

एरिया सचिव श्री यादव ने भाजपा, जदयू सरकार के पदाधिकारियों को गरीब विरोधी बताते  बिरौल थाना में दर्ज कांड संख्या 246/20, 253/20, 318/20 व 315/20 के साथ घनश्यामपुर थाना कांड संख्या-218/20 में पुलिस की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की।(garib birodhi sarkaar)

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Biraul News | Begusarai G.D college से लौट रहे बिरौल के युवक रोशन की हत्या, भाई रंजन ने कहा, गाड़ी से कुचलकर मेरे भाई को मार डाला!

उन्होंने कहा, गरीबों को लाभ देने के बजाए इनके नाम पर कागजी खानापूर्ति कर सरकारी राशि का बंदरबाट खुले आम किया जा रहा है। शिकायत करने पर गरीबों के बातों को नहीं सुना जाता है। मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा, गरीब,मजदूर,किसान के सवाल को हल करने के बजाए एसडीओ तानाशाही पर उतारू ऐसे पदाधिकारी को बर्खास्तगी की मांग की।(garib birodhi sarkaar)

एरिया सचिव मनोज यादव ने बताया, मनरेगा भाकपा माले बिरौल एरिया कमिटी के आहवान पर गरीब मजदूर जमुना देवी, राजनरायण सदा और वकील सदा उपवास पर  बैठे हैं। रामकिशुन साह,राजेन्द्र राम, गणेश माझी,मोती राम,राजेंद्र यादव सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता ने अपने विचारों को रखा। (garib birodhi sarkaar)

फोटो।शहीद भगत सिंह चौक पर माले का उपवास कार्यक्रम।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें