अप्रैल,20,2024
spot_img

डीलरों का विभाग पर बकाया,गौड़ाबौराम डीलर संघ आग-बबूला कहा, अब सरकार से निबटेंगे

spot_img
spot_img
बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल मुख्यालय स्थित मध्य विधालय परिसर में बुधवार को गौड़ाबौराम प्रखंड स्तरीय डीलर संघ की बैठक अध्यक्ष फूल झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कोरोना को लेकर सरकार की ओर से मार्च महीने से जारी लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों को प्रत्येक यूनिट पांच किलो मुफ्त अनाज वितरण के बावजूद डीलरों को छह महीने से कोई कमीशन नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई।(dilaro ka bibhag)
जानकारी के अनुसार, बैठक में संघ से जुड़े लोगों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। वहीं, अध्यक्ष श्री झा ने बताया, लाभुको को डीलरों की ओर से मुफ्त में दिए गए खाद्यान्न में प्रति किलो में 70 पैसा मिलना है, लेकिन विभाग की ओर से छह महीने बीत जाने के बावजूद सरकार की ओर से तय राशि का भुगतान आज तक नहीं मिल पाया है।(dilaro ka bibhag)
श्री झा ने कहा, केंद्र सरकार की ओर से आवंटन दिए जाने की घोषणा की जा चुकी हैं। मौके पर गौड़ाबौराम डीलर संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय किया, अगर विभाग की ओर से एक सप्ताह के अंदर सभी डीलरों का बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो राज्य सरकार के विरुद्ध संघ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगी।  मौके पर रामू पासवान, अरुण सिंह,प्रवीण कुमार, बिजली पासवान,संतोष शर्मा समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे।(dilaro ka bibhag)
फोटो। बैठक में उपस्थित गौड़ाबौराम प्रखंड के डीलर।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें