अप्रैल,25,2024
spot_img

ठंड में बेसहारों के बीच दही-चूड़ा लेकर पहुंचे मुखिया शत्रुघ्न, कहा, गरीबों की परेशानी से हूं आहत

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड के सुपौल पंचायत मे एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सहनी ने जहां दही, चूड़ा के अलावे तिल व मुरही लाई का भोज आयोजित किया। इस दौरान मुखिया की ओर से दो हजार गरीब महिलाओं के बीच कंबल का वितरण कर इन सभी को ठंडे से (Chief Shatrughan rushed to the curd with a curd in the cold, said, I am hurt by the problems of the poor)  राहत दिलाने में मदद की।

समीया देवी, शांति देवी, हसीना खातून, कयुमा खातून,पुनीता दीवी, बुच्चन मल्लिक,फेकनी खातुन,शद्दा खातुन,बेगम खातुन,सत्य नारायण शर्मा,गोनर शर्मा, ठक्कन शर्मा, सागर राम सहित दर्जनों महिला पुरुषों ने इस ठंड के समय मे कंबल पाकर खुशी जाहिर करते हुए मुखिया को आशिर्वाद दिया। कहा कि सरकार की ओर से तो इस ठंड में कोई सहायता नहीं मिली।

मुखिया शत्रुघ्न सहनी ने बताया कि चार दिनों से (Chief Shatrughan rushed to the curd with a curd in the cold, said, I am hurt by the problems of the poor) अचानक ठंड बढ़ जाने से खास कर गरीबों की परेशानी बढ़ गई। इसका एहसास मुझे हुआ और मैंने मकर संक्रांति के अवसर पर यह पुनीत कार्य करने की ठान ली। हेमचन्द्र झा, सुनील झा, संतोष सहनी,सुशील सहनी, ललित सहनी, पप्पू राम,संजय शर्मा, अरविंद सहनी सहयोग कर रहे थे। ठंड में बेसहारों के बीच दही-चूड़ा लेकर पहुंचे मुखिया शत्रुघ्न, कहा, गरीबों की परेशानी से हूं आहत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें