मार्च,29,2024
spot_img

बिरौल में मटकोर के दौरान बिगड़ा सामाजिक सौहार्द्र, दो पक्षों में रोड़ेबाजी, मारपीट, पुलिस कैंप पर

spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना के सुपौल बाजार अन्तर्गत पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एटीएम चौक पर बीती रात करीब 9.30 बजे विनोद सहनी की लड़की के मटकोर में सुपौल रामनगर दुर्गा स्थान तालाब जाने के क्रम में एक पक्ष के कुछ मनबढ़ु लड़कों ने विवाद खड़ा कर बखेड़ा कर दिया। मामले ने इतना तूल पकड़ा माहौल गरम हो गया।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ रोड़ेबाजी की घटना हुई है। सूचना मिलते ही अफजला पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद बम्पर, जिप सदस्य मनोज सहनी सहित कई लोगों ने वहां पहुंच कर घटना स्थल पर पहले से उपस्थित डुमरी पंचायत के पूर्व मुखिया व एटीएम चौक निवासी मो.शमीम से मामले की जानकारी लेने के बाद तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने उपरांत वहां मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष राजकपूर को फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करते हुए दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता कर दिए जाने का आश्वासन पुलिस पदाधिकारी को दिया।

एसडीपीओ दिलीप कुमार झा रात में ही घटना स्थल का गंभीरता से मुआयना करते हुए मो.शमीम से पूछताछ करने के बाद उन्होंने पूरी घटना क्रम की जानकारी एएसपी बाबू राम को दिया। देर रात तक कैंप करते रहे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College

एसडीपीओ श्री झा ने घटना स्थल पर एक पुलिस पदाधिकारी के साथ शस्त्रबल की प्रतिनियुक्ति करने तथा गश्ती दल को पुरे सुपौल बाजार मे चौकशी करने का निर्देश प्रभारी थानाध्यक्ष श्री कुशवाहा को दिए।एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने बताया कि स्थिति पुरी तरह नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर घटना स्थल पर दंगा नियंत्रण बल की तत्काल प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। दुसरी ओर स्थानीय लोगों ने इस घटना का घोर निंदा किया है।

एटीएम चौक पर प्रतिनियुक्त दंगा नियंत्रण बल 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें