अप्रैल,20,2024
spot_img

बिरौल के सुपौल बाजार में हर रोज जुटती हजारों की भीड़,कहते व्यापारी हम हैं सैंपल जांच को तैयार

spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। कोरोना वायरस सुपौल बाजार के सब्जी मंडी में अपना पांव पसारा है अथवा नहीं, इसकी जांच  अतिआवश्यक है। चूंकि यह सब्जी मंडी अनुमंडल की सबसे पुरानी मंडी है। इस सब्जी मंडी में सुबह पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक हजारों की संख्या में भीड़ जमा रहती है।

यहां सब्जी की खरीदारी करने आए लोगों में किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता रहा है। न ही यहां आने वाले ग्राहक अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग नहीं करते। जो सरकार व जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने के बराबर है।

विडंबना तो इस बात की है कि यह सब्जी मंडी घनी आबादी के मध्य में अवस्थित रहने के कारण पूरे क्षेत्र से लोगों का आना हमेशा होता है। इस बात की अफजला खेबा पुलघाट स्थित सब्जी मंडी के लगभग आधा दर्जन दुकानदारों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग जब कहेगी हम सभी सैंपल देने को तैयार हैं।जिप सदस्य सह भाजपा नेता मनोज सहनी।जिप सदस्य सह भाजपा नेता मनोज सहनी

जिला पार्षद मनोज सहनी ने कहा कि कोरोना जैसे वायरस से आमजनों एवं विक्रेताओं को सुरक्षित रखने के लिए इस सब्जी मंडी के सभी थौक एवं खुदरा विक्रेताओं के अलावा इस मंडी में खुले रहने वाले चाय नास्ते व पान के दुकानदारों का सेमपल लेकर जांच कराने की मांग जिला पदाधिकारी डॉ.त्याग राजन एस एम से किया है।
मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मो.इम्तियाज ने देशज टाइम्स को बताया कि जनहित मे यह एक महत्वपूर्ण विषय है इस पर स्वास्थ्य विभाग को संज्ञान में लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy का Strict Order, अब रजिस्टर में दर्ज होंगे Vehicle Checking GuideLines, Action और Report
मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मो.इम्तियाज।
मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मो.इम्तियाज

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फूल कुमार मिश्र ने भी इसका समर्थन करते हुए देशज टाइम्स से कहा कि इसके लिए जिला मुख्यालय से संपर्क किया जा रहा है। संकेत मिलने पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें