अप्रैल,26,2024
spot_img

बिरौल: सर्पदंश से अधेड़ की मौत, लोगों में गुस्सा,बोले परिजन नहीं था वैक्सीन,बोले प्रभारी, है वैक्सीन

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के नौडेगा गांव के सत्तन यादव के पचास वर्षीय पुत्र देवनारायण यादव की मौत सर्पदंश से हो गई। परिजनों ने बताया, देवनारायण रात में अपने दरवाजे पर सोए हुए थे। इसी दौरान कोई सर्प ने उन्हें डंस लिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना है, सीएचसी पर अनावश्यक देर की गई, अगर उसे पहले ही डीएमसीएच रेफर कर दिया गया होता तो शायद जान बच जाती। (biraul me sharpdans se adher ki maut)

यह भी पढ़ें:  Manish Kashyap| Bihar News| 'लागा झुलनिया के धाका...' YouTuber Manish Kashyap भाजपा में शामिल

 

इसके बाद परिवार वाले उन्हें आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पहुंचने के बाद उनकी मौत हो गई। (biraul me sharpdans se adher ki maut)

 

लोगों का कहना है, सीएचसी में रात ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने अनदेखी करते हुए इलाज करने के बदले उसे निगरानी में रखकर समय व्यतीत कर दिया गया। इतना ही नहीं मरीज के परिजनों का यह भी कहना है, एवीएस वैक्सीन यहां उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News | चाय की एक चुस्की में खाक हो गए 70 परिवारों के आशियाने...ये आग का अग्निवेग...मचा तांडव

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फूल कुमार मिश्र ने देशज टाइम्स को बताया, सीएचसी मे अभी भी 86 वैक्सीन उपलब्ध है। सांप के कटे  मरीज का लक्षण आने के बाद ही उसे एवीएस वैक्सीन दिया जाता है।(biraul me sharpdans se adher ki maut)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें