अप्रैल,19,2024
spot_img

बिरौल में रोजगार की भरपूर तलाश के बीच मजदूरों के बनने लगे जॉब कार्ड, जल्द मिलेगा काम

spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के विभिन्न कोरेंटाइन सेंटर पर दूसरे राज्यों से आए अप्रवासी मजदूरों रोजगार देने का सरकार व दरभंगा  के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना शुरू हो गया है। इसके तहत इन मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने के अलावे मनरेगा योजना में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जा रही है।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशाल कुमार सोमवार को अपने कार्यालय में उपस्थित रोजगार सेवकों से क्षेत्र में आए अप्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड तैयार कर उसे रोजगार देने का निर्देश जारी किया है। साथ ही स्थानीय मजदूरों को दिए गए कार्य का निरीक्षण करते हुए ससमय उनके बैंक खाते में राशि उपलब्ध कराने को कहा है।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशाल कुमार विभिन्न कोरेंटाइन सेंटर का भ्रमण कर वहां उपस्थित मजदूरों के बीच मास्क का वितरण करने के बाद पंचायतों में चलाए जाने वाले मनरेगा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए 194 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से विभाग की ओर से भुगतान करने की बात मजदूरों को दी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Muzaffarpur Court में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी पर परिवाद वाला आपराधिक मुकदमा

जल जीवन हरियाली से संबंधित व अन्य योजना  स्थल पर मजदूरों को मास्क,साबुन आदि का व्यवस्था रखने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा गया है। कोरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलने के बाद ही उन अप्रवासी मजदूरों को तुरंत काम दिया जाएगा। 415 अप्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड खोल दिया गया है। शेष मजदूरों का प्रक्रिया जारी है। मनरेगा कार्यालय के अनुसार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 5200 सौ जॉब कार्ड धारी मजदूर कार्य कर रहे हैं।

देशज टाइम्स फोटो कैप्शन : कोरेंटाइन सेंटर में आए अप्रवासी मजदूरों को रोजगार की जानकारी देते पीओ विशाल कुमार।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें