अप्रैल,23,2024
spot_img

बिरौल में शौचालय-आवास के नाम पर वसूली के खिलाफ फूटा माले का गुस्सा, प्रदर्शन, नारेबाजी

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। सभी गरीबों-मजदूरों को शौचालय क्यों नहींं नीतीश, मोदी जवाब दो। प्रधानमंत्री आवास व शौचालय के नाम पर वसूली बंद करो। बिरौल बीडीओ हाय हाय के नारों के साथ सोमवार को भाकपा-माले व अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर प्रखंड कार्यालय सोमवार को प्रदर्शनकारियों से पटा रहा।

प्रदर्शन के बाद धरना व  उसके बाद सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता ऐपवा की माला कुमारी व संचालन रामकिशुन साह ने किया।  माला कुमारी ने कहा, प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय योजना में हो रही लूट, गरीब को लाभ से वंचित करने मे बीडीओ व दलाल के माध्यम से हो रहे लूट पर रोक लगाने व ईटवाशिवनगर के बराही सहित प्रखंड के सभी लंबित शौचालय का भुगतान करने की चेतावनी दी।

 

एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार में महिला के मान सम्मान के लिए शौचालय व आवास योजना का लाभ का ढिंढौरा पीटा जा रहा है, जबकि बिरौल प्रखंड क्षेत्र मे बीडीओ के संरक्षण में सरकारी राशि की लूट हो रही है। उसे लूटा जा रहा है। इसका उपस्थित कार्यकर्तोओं ने धवनि मतों से निंदा की।

 

मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा, बाढ़ से प्रखंड क्षेत्र के अम्वा से वैरमपुर जाने वाले सड़क सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के कई सड़क जर्जर है, जिसे दुरूस्त कर यातायात बहाल कराने की बात कही। खेग्रामस प्रखंड सचिव विसम्वर पासवान ने बाढ सहायता राशि से वंचित पीड़ित परिवार को अविलंब भुगतान करने की मांग रखी।biraul me maale

सभा को रामकिशुन साह, राधे साहु, विजय पासवान, पुनीता देवी, रानी देवी, रूणा देवी, नीलम देवी, कुशेश्वरी सहित  दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।biraul me maale

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें