अप्रैल,19,2024
spot_img

बिरौल में जाग उठी छात्रशक्ति की राष्ट्रशक्ति, झंडोत्तोलन, पौधरोपण के बीच अभाविप का जश्न@72

spot_img
spot_img
बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस गुरुवार को (biraul me jaag uthi chatrashakti) बिरौल इकाई की ओर से हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन से किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव आचार्य व नवीन आनंद ने संयुक्त रूप से कहा, स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, छात्रशक्ति को एकजुट करते राष्ट्रशक्ति में बदलने का काम अभाविप ने  (biraul me jaag uthi chatrashakti) किया है।
जिला कार्यसमिति सदस्य सोहन यादव व पप्पू सहनी ने कहा, (biraul me jaag uthi chatrashakti)  विद्यार्थी परिषद राष्ट्र व छात्रहित के लिए लगातार संघर्ष करती आ रही है। नगर सहमंत्री मिश्रीलाल ने कहा, विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
 पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में पोखराम दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापना दिवस के मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। पूर्व छात्रसंघ महासचिव अभिरंजन झा ने कहा, पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण को मदद मिलती है। (biraul me jaag uthi chatrashakti) मनुष्यों को अधिक ऑक्सीजन मिलता है। वर्षा के लिए पौधे का होना जरूरी है।
अनिल चौधरी ने जल संरक्षण के महत्व बताते अधिक से अधिक पौधारोपण की (biraul me jaag uthi chatrashakti) अपील की। मौके पर मनीष आचार्य ,सुशांत चौधरी,बबलू चौधरी, हरिओम चौधरी, दीनबंधु चौधरी, बमबम यादव ,राणा कुमार,रूपक आचार्य, सुजीत साहू सहित कई सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections| बीच फंसी मां...छुआछूत...अटक कर सटक जाएंगे

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें