मई,2,2024
spot_img

बिरौल में बाढ़ पीड़ितों को राहत की मांग को लेकर माले ने मुखिया के कार्यालय को घेरा

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल में बाढ़ पीड़ितों को राहत की मांग को लेकर माले ने मुखिया के कार्यालय को घेराबिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। मजदूर विरोधी अध्यादेश वापस लो, किसान बटाईदार को 25हजार एकड़ फसल क्षति मुआवजा दो, बाढ़ पीड़ित को नाव, पॉलीथिन,सुखा राहत, सामुदायिक किचन का प्रबंध करो। सहित कई नारा लगाते अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा,एक्टु और भाकपा-माले के संयुक्त आह्वान पर प्रखंड के दर्जनो गांंव, टोला में माले ने विरोध प्रदर्शन किया।

 

प्रखंड के सोनवेहट में राधे साहु व मोती राम, शिवनगर के बराही में गणेश माझी व कमरकला पंचायत के बाहा मुसहरी में बैधनाथ यादव के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन के दौरन पंचायत के मुखिया कार्यालय को बाढ़ पीड़ित ने घेरा।

माले जिला कमेटी सह मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैधनाथ यादव ने समुदायिक किचन नही चलाने वाले एचएम पर मुकदमा दर्ज करने का मांंग करते हुए अविलंब सामुदायिक किचन चलाने का मांंग की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Sadar News| आग में लहका खरुआ और शीशो, लाखों की संपत्ति राख, मवेशी भी जिंदा मरी

 

एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा कि बाढ राहत और वचाव कार्य मे पुरी तरह से विफल भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ आज पूरे देश भाकपा-माले सहित अन्य जनसंगठन प्रदर्शन के माध्यम से एकजुटता जाहिर करते हुए मजदूर विरोधी अध्यादेश वापस करने, किसान बटाईदार को प्रति एकड़ 25 हजार फसल छति मुआवजा देने, पीड़ित को 6 हजार, बाढ़ राहत देने व 2019 में जिन बाढ़ पीड़ित के खाता में राशी नही मिला उसे अविलंब भुगतान करने, पशुपालक किसान को पशु चारा देने सहित सम्पूर्ण अनुमंडल को बाढ प्रभावित घोषित करने की मांग की।

मनोज यादव ने कहा कि उपरोक्त जन समस्याओ पर अतिशीघ्र कारवाई नही किया गया तो भाकपा-माले प्रखंड,अंचल पर तीखा आन्दोलन करने की चेतावनी दी। आंदोलन,अनुमंडल झेत्र के गौड़ाबौराम के सरौनी रही टोल,किरतपुर के वघरस, तेनुआ सहित कुशेश्वरस्थान के विष्णपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया  मौके पर गोविंद चौपाल, हीरा चौपाल, सुरेश चौपाल,रमणजी चौपाल,सियाराम चौपाल  सहित  दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Aurangabad Road Accident| दो बाइक में सीधी टक्कर, महिला समेत 3 की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें