अप्रैल,25,2024
spot_img

बिरौल में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या से उबला माले, शव के साथ प्रदर्शन

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स व्यूरो। पिछले दिन थाना के बैरमपुर में दलित मजदूर की हत्या के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मनौरभौराम पंचायत के बाबा चौक पर पोस्टमार्टम से लौटने के बाद सुलीन्दर सदा की लाश के साथ प्रदर्शन किया।

मौके पर शव के साथ धरना पर बैठे माले के एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा, भाजपा-जदयू शासन काल में लगातार दलित गरीब, किसान और महिलाओ पर हमला जारी है, जिसपर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री चुप बैठे  है। मौके पर वक्ताओं ने  पीड़ित के परिजनो को  20 लाख रुपए मुआवजा देने और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के घोषणा के अनुसार पीड़ित परिवार के सदस्यो को सरकारी नौकरी देने और त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजदों को सजा देने के मांग की।

एरिया सचिव श्री यादव ने कहा, जबतक पीड़ित परिवार को कल्याण विभाग से मिलने वाले अनुदान राशि उपलब्ध नही करवाया जाता है तबतक पीड़ित परिवार धरना पर बैठे  रहेगे। मौके पर सजीत सदा,हरेराम सदा,सकल चौपाल, बाबू लाल सदा,बिल्ट सदा सहित सैकड़ों कार्यकता मौजूद थे।

इसका नेतृत्व लालन राम,रामसोहाग चौपाल, राजेन्द्र राम संयुक्त रूप से कर रहे थे। माले कार्यकर्ताओं की ओर से शव के साथ सड़क जाम व धरना करने की सूचना पर एस एच ओ राजकपूर कुशवाहा वहां पहुंच कर आंदोलन कर रहे माले नेताओं से वार्ता करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व मुआवजा के लिए वरीय अधिकारियों से आग्रह करने का आश्वासन मिलने के बाद लोग माने तथा शव का दाह संस्कार किया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें