अप्रैल,23,2024
spot_img

बिरौल में फरार चल रहे अपराधियों की खैर नहीं, शराब माफिया भी आएंगें पुलिस जद में

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। क्षेत्र में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पुलिस रविवार को कमर कस चुकी है। चुनाव से पूर्व व संपन्न होने तक क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने व मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान कराने के अलावे चुनाव आयोग व वरीय पदाधिकारियों की ओर से  दिए जाने वाले निर्देश का अनुपालन करने की शपथ ली गई।

इसके लिए बिरौल थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीसी एक्ट व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, फरार चल रहे वारंटियों व अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के अलावे वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए।

एसडीपीओ श्री झा ने खुफिया तंत्र के सहयोग से शराब के अवैध कारोबारियों से संबंधित आसूचना संग्रह करने व उसके विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को देते हुए इसका शत-प्रतिशत अनुपालन करने व अपने कार्य के प्रति संवेदनशील होने का टास्क उन्होंने दिया।

साथ ही इस कारोबार में संलिप्त वह चाहे कोई भी व्यक्ति हो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा गया। बैठक के क्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के जबानों ने वरीय पदाधिकारी की ओर से मिलने वाले दिशा निर्देश का अनुपालन करने का आश्वासन व शपथ ली।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें