अप्रैल,19,2024
spot_img

बिरौल में हिंदी दिवस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र पदक व स्मृति चिह्न से पुरस्कृत

spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। हिंदी दिवस के शुभअवसर पर कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका आगाज विद्यालय के चेयरमैन गणेश चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

 

इसके बाद विद्यालय के निदेशक ब्रजेश चौधरी ने मातृभाषा व दूसरी भाषाओं के महत्व और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष नाथ अग्निहोत्री ने हिंदी दिवस के इतिहास व हिंदी के महत्व को बताया।

 

उपप्राचार्या तृप्ति अग्निहोत्री ने कहा, हमें कभी भी अपनी मातृभाषा को नहीं त्यागना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा नवम एवं दशम के छात्र-छात्राएं मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पालन करते हुए उपस्थित थे।

 

सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं ने हिंदी दिवस के इस अवसर पर अपनी बात रखी व हिंदी दिवस के महत्व को समझाया। इस दौरान बेहतरीन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत भी किया गया। (biraul me)

कार्यक्रम का संचालन प्रिंस व आर्यन ने किया वहीं समापन प्रधानाचार्य अग्निहोत्री ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। प्रबंध निदेशक नवलेश कुमार  चौधरी व प्रबंधक पुरुषोत्तम चौधरी ने हिंदी दिवस के सफलपूर्वक आयोजन के लिए कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका व उपप्राचार्या का धन्यवाद अदा किया। (biraul me)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें