BIRAUL
बिरौल कोठी पुल से मार्च, प्रशासन की गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार सरकार की देन

सभा को संबोधित करते एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा, भाजपा-जदयू के शासन में अधिकारियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। एरिया सचिव ने कहा, कोविड19 का हवाला देते हुए प्रशासन की ओर से किए गए व्यवहार सरकार की गरीबों के प्रति गलत मानसिकता को दर्शाता है। (biraul-kothi-pool)
BIRAUL
DeshajExclusive: बिरौल मांगें नगर परिषद का लोकतंत्र, चुनाव के साथ दर्जा, समाधान

उत्तम सेन गुप्ता, देशज टाइम्स बिरौल। बिरौल प्रखंड का यह वह जगह है जहां के लोग पिछले चार वर्षों से इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पाने के लिए नगर परिषद का चुनाव जल्द कराने की मांग विभिन्न स्तरों से करते आ रहे हैं। चूंकि सरकार की ओर से पंचायत के मद् में जितनी राशि प्रदान की जाती है उन राशि से इस तरह की (DeshajExclusive: Demand for city council democracy, status with elections, solution) समस्या का निदान व क्षेत्र का विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
इस तरह की समस्या अफजला और सुपौल पंचायतों में हमेशा से होती आ रही है। जहां घरों से निकलने वाले पानी का वहाब की समुचित व्यवस्था नहीं है और यह व्यवस्था पंचायत स्तर पर भी संभव नहीं है। भले ही इन दोनों पंचायतों के मुखिया अपने निजी खर्च से इसकी साफ सफाई कर लोगों को तत्काल राहत दिलाने का काम कर (DeshajExclusive: Demand for city council democracy, status with elections, solution) देते हैं लेकिन यह सिलसिला यूं ही कब तक चलेगा।
यही कारण है कि बिरौल को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए यहां की जनता चार वर्षों से प्रयासरत हैं। और 2017 मे सफलता मिली भी लेकिन स्थानीय कुछ जनप्रतिनिधि अपना सेल्फ इंटेस्ट के कारण बिरौल को नगर परिषद का विरोध करने पर तूले हुए हैं।
सुपौल पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सहनी ने देशज टाइम्स से कहा कि अब जरूरत है इसे नगर का दर्जा मिलने का बीडीओ जितेंद्र कुमार का कहना है कि प्रखंड के सुपौल और अफजला पंचायत (DeshajExclusive: Demand for city council democracy, status with elections, solution) में जो समस्या है बनी हुई है उसके लिए पंचायतों में किसी तरह का मद् नहीं है। इसका स्थायी समाधान नगर परिषद चुनाव ही संभव है।फोटो। अफजला पंचायत के मुख्य सड़क पर घरों से निकलता पानी।
BIRAUL
बिरौल में श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि-जनसंपर्क अभियान का श्रीगणेश

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण एवं संपर्क अभियान का शुभारंभ सेंट्रल स्कूल से किया गया। जहां संस्था की सचिव इन्दिरा झा ने अपने पूरे परिवार के साथ एक हजार रुपए का कूपन कटवायी।
सचिव ने कहा कि जिस तरह महासागर पर सेतु बंध के समय गिलहरी की भांति इस पुनीत यज्ञ में यथाशक्ति योगदान किया उसी तरह मैं भी अपना छोटा राशि योगदान करके पुण्य की भागीबनी हूं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दरभंगा विभाग संपर्क प्रमुख सनोज नायक बेनीपुर जिला अंतर्गत बिरौल प्रखंड में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shriram Janmabhoomi Nirman Nidhi – Public Relations Campaign started in Birol) निर्माण सदस्यता अभियान सह प्रमुख मनोज कुमार झा एवं संयोजक सह भाजपा बिरौल मंडल अध्यक्ष राज कुमार साहनी की ओर से शुक्रवार को प्रखंड के अकबरपुर बेंक स्थित डिहवार स्थान परिसर एवं सेंट्रल स्कूल मे इस अभियान को शुभारंभ करते हुए इसे सफल बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया।
(Shriram Janmabhoomi Nirman Nidhi – Public Relations Campaign started in Birol) इस दौरान लोगों की ओर से उत्साहित होकर जयश्रीराम के जय घोष से पूरा गांव राम मय हो गया।
BIRAUL
बिरौल BPL कप क्रिकेट टूर्नामेंट,जूनियर एलेवन ने अभिषेक एलेवन को हरा कप पर जमाया कब्जा

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। बिरौल विकास यूवा मोर्चा एवं ललित क्रिकेट क्लब के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित BPL कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जूनियर एलेवन ने अभिषेक एलेवन को 3 विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। जूनियर एलेवन के कप्तान सौरभ झा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला (BPL Cup cricket tournament, junior eleven beat Abhishek eleven to win the cup) लेते हुए विपक्षी टीम अभिषेक एलेवन को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
इसमें 8.1 ओवर मे 36 रन पर ही सभी खिलाड़ी आउट हो गए। इसके जबाब में जूनियर एलेवन की टीम ने 9.3ओभर मे 7 विकेट खो कर इस लक्ष्य को हासिल कर कप पर कब्जा जमा लिया। आयोजन कमिटी की ओर से मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के रोहित को तथा मैन ऑफ द सिरीज उप विजेता टीम के रामबाबू झा को (BPL Cup cricket tournament, junior eleven beat Abhishek eleven to win the cup)
दिया गया।
बिरौल विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष कौशल बिरौलिया ने विजेता और उपविजेता टीम को कप व ट्राफी प्रदान करते हुए अपने संबोधन में दोनों टीम के खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाया।(BPL Cup cricket tournament, junior eleven beat Abhishek eleven to win the cup) मौके पर गणेश झा, ललित कमती,बमबम कुंवर कमती,चुनु कमती,पुरषोतम झा,सुभाष झा,डब्लू सिंह, मुरारी यादव,मुना कमती ,श्रवण कुमार ,केशव झा, नटवर झा,अनिल कमती, विकास कुमार, कैलास कुमार,सुमन झा आदि उपस्थित थे।
-
Begusarai7 days ago
अब नहीं जाना पड़ेगा दरभंगा, 13 को खुलेगा विश्वविद्यालय के बंद विस्तार केंद्र का ताला
-
Begusarai7 days ago
बिहार के अपराधिक गैंग गिरोह का सरगना कारबाइन व बड़ी संख्या में हथियार के साथ गिरफ्तार
-
Darbhanga6 days ago
Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त
-
Uttar Pradesh7 days ago
रायबरेली में आप MLA सोमनाथ भारती पर युवक ने फेंकी स्याही,पुलिस ने सोमनाथ को किया Arrest
-
Darbhanga6 days ago
दरभंगा के सदर में दिल्ली से आए युवक सफी की हत्या कर लाश को खेत में फेंका
-
Begusarai6 days ago
Begusarai : खाना बनाने के दौरान जली लाइटर, धधका गैस सिलेंडर, रिसाव से आग में नौ झुलसे
-
Madhubani5 days ago
मधुबनी में हैवानियत की हद, नाबालिग मूक-बधिर लड़की से गैंगरेप कर दोनों आंखें भी फोड़ी
-
Madhubani6 days ago
मधुबनी में विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा, वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बदलाव जरूरी