अप्रैल,19,2024
spot_img

बिरौल कोठी पुल से मार्च, प्रशासन की गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार सरकार की देन

spot_img
spot_img
बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा ने मंगलवार को बिरौल अनुमंडल के कोठी पुल चौक से मार्च निकाला। मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सड़क मार्ग से एसडीओ कार्यालय पहुंचा। इसका नेतृत्व एरिया सचिव मनोज यादव व ऐपवा की माला कुमारी कर रहे थे।
इस दौरान कार्यकर्ता जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं की ऋण माफी, किसान बटाईदार को बीस हजार रुपए प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा सहित अन्य मांग कर रहे थे।
इसके बाद धरना स्थल पर पहुंचकर सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन मनरेगा मजदूर सभा के प्रखंड सचिव रामकिशुन साह व विसंबर पासवान ने संयुक्त रूप से किया। (biraul-kothi-pool)

सभा को संबोधित करते एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा, भाजपा-जदयू के शासन में अधिकारियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। एरिया सचिव ने कहा, कोविड19 का हवाला देते हुए प्रशासन की ओर से किए गए व्यवहार सरकार की गरीबों के प्रति गलत मानसिकता को दर्शाता है। (biraul-kothi-pool)

धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम का 11 सूत्री मांग पत्र एसडीओ को सौंपा गया। मौके पर जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, राजेंद्र राम,आशा देवी, पवित्री देवी सहित कई नेताओं ने विचार रखे। (biraul-kothi-pool)बिरौल कोठी पुल से मार्च, प्रशासन की गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार सरकार की देन

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें