अप्रैल,27,2024
spot_img

बिरौल में प्रतिवाद मार्च, माले का अल्टीमेट पुलिस के रवैये के खिलाफ करेंगे थाना पर प्रदर्शन

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। भाकपा माले बिरौल एरिया कमेटी ने बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च सुपौल बाजार के खादी भंडार परिसर से निकाला गया। इसका नेतृत्व मोती राम व राधे साहु संयुक्त रूप से कर रहे थे।(biraul ,e pratibaad march)

 

इस दौरान माले कार्यकर्ता सता सरकार सहित बिरौल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद यह रोड मार्च बस स्टैंड स्थित शहीद भगतसिंह चौक  पर आकर सभा मे तब्दील हो गया। जहांं, गोविंद चौपाल व रमण चौपाल की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया।(biraul ,e pratibaad march)

सभा में एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा, नीतीश कुमार चाहे जीतना सुशासन-सुशासन करें लेकिन जनता अब मानने लगी है भाजपा-जदयू के शासन काल में दलित, दलित, महिला व मजदूर तबके के लोगोंं पर हमला बढ़ रहा है। सुशासन बाबू की पुलिस अमीर व सामंत तबके के लोगों पर कार्रवाई करने की बजाए उसे सरंक्षण देने का काम कर रही है।(biraul ,e pratibaad march)

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| ट्रक का कहर...रफ्तार बनकर Auto पर टूटा...एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, Condition Critical, हद यह, Ambulance में था Oxygen खत्म... परिजनों ने काटा बवाल

श्री यादव ने कहा, छह जुलाई को जीवछ साहु, डोमी साहु सहित अन्य चार लोगोंं ने मिलकर जमुना देवी पर जानलेवा हमला किया लेकिन पुलिस ने आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। माले नेताओं ने मार्च के माध्यम से जमुना देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। नहीं तो अल्टीमेटम देते थाना पर धरना पर बैठने के साथ प्रदर्शन की चेतावनी दी।  दाईसुनेर देवी, रामसागर राम, मीरा देवी, फातमा खातून, सोनी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।(biraul ,e pratibaad march)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें