अप्रैल,25,2024
spot_img

बिरौल अनुश्रवण की बैठक में ललिता ने कहा, प्रवासियों की भोजन बड़ी समस्या, सदस्यों ने दिया साथ

spot_img
spot_img
spot_img
बिरौल,देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक प्रखंड सह आंचल कार्यालय भवन में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने किया।
बैठक के प्रारंभ में अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं के बीच राशन वितरण आदि से संबंधित जानकारी सदन को देते हुए तैयार किए जा रहे राशन कार्ड की स्थिति से अवगत कराया। उपस्थित सदस्यों में विधायक अब्दुल बारी सिद्दिकी के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने प्रवासियों को रोजगार नहीं मिलने से उसके साथ भुखमरी की समस्या आ रही है। उन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग रखी।
सदन में मौजूद जिप उपाध्यक्ष सह जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे राज्य में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो चुका है। इस दौरान दूसरे राज्यों से आ रहे हमारे प्रवासी भाइयों के साथ पहली समस्या भोजन की होगी। इसलिए अनुमंडल के सभी परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लाए जिसे ध्वनि मतों से सदस्यों ने समर्थन किया।
समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने जिला अध्यक्ष की ओर से लाए गए प्रस्ताव को सरकार में भेजने का आश्वासन दिया। इसके अलावे ललिता झा ने राशन कार्डधारियों की समस्या के संबंध में अध्यक्ष से कहा कि पॉस मशीन में card does not exist दिखाने पर डीलर की ओर से खाद्यान्न नहीं दिए जाने से वह परिवार खास कर महादलित परिवार इस लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही।
इसके अलावे जिप उपाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि राशनकार्ड मे परिवार के पांच लोगों का नाम रहता है।  जब पॉस मशीन में कार्ड नंबर डाला जाता है तब एक व्यक्ति का नाम दिखता है लेकिन फिंगर देने पर मशीन कुछ भी शो नहीं करने से उक्त परिवार भी राशन से वंचित रह जाते हैं। इसकी भी व्यवस्था करने की मांग की गई।
अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने बताया कि छूटे हुए बारह सौ व्यक्ति पर कार्य जारी है। बैठक में उपस्थित कुशेश्वरस्थान के जिला पार्षद अशोक कुमार, विधायक प्रतिनिधि शिबू झा, सीपीएम के रघुनाथ झा सहित अन्य सदस्यों ने अपनी बातों को रखा।
 देशज टाइम्स तस्वीर कैप्शन : बिरौल मे अनुश्रवण समिति की बैठक में उपस्थित सदस्य।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें