अप्रैल,23,2024
spot_img

आनंद मोहन को रिहा करो, बेटे चेतन ने बिरौल में कहा, झूठ का होगा विरोध, करेंगे घेराव, पोस्टर वार

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के केंद्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर देर शाम बिरौल पहुंंचे। कोठी पूल स्थित विंदेश्वरी सिंह नगर मे आयोजित सभा को संबोधित करते पूर्व सांसद आनंद मोहन-लवली आनंद के बड़े बेटे चेतन आनंद ने कहा कि जिस झूठे केस में मेरे पिता आज आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं,उस मुकदमे का सच-झूठ और साजिश से बिहार का बच्चा-बच्चा अवगत है कि किस तरह एक गहरी राजनीतिक साजिश के तहत मेरे पिता और उनके साथियों को फंसाया गया।(anand mohan ko riha karo)

कहा, वे उस गुनाह की सजा काट रहे हैं जो उन्होंने कभी किया ही नहीं। राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के साथ यहां कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ प्रेस के सामने आनंद मोहन जी और उनके साथियों को निर्दोष बताया था। श्री चेतन ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव और प्रताप जयंती पर पटना में मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंचों से आनंद मोहन की रिहाई की घोषणा भी कर चुके हैं। ऐसे में  हमारी पुरजोर मांग है कि चुनाव पूर्व सरकार उनकी ससम्मान दोषमुक्त रिहाई का मार्ग प्रशस्त करें। (anand mohan ko riha karo)

सभा में संगठन के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी एक स्वर से उनकी रिहाई की मांग उठाई और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सत्तारूढ़ पार्टियों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। चेतन आनंद ने कहा कि आज इंसाफ की इस लड़ाई में मैं दरभंगा वासियों से सहयोग की अपील करने आया हूंं। इससे पूर्व राजकुमार सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।(anand mohan ko riha karo)
सभा में तीन मुख्य प्रस्ताव भी पारित किए गए 
1.समय रहते अगर आनंद मोहन जी की रिहाई नहीं हुई तो अभी से चुनाव तक nda सांसदों विधायकों का घेराव किया जाएगा ।
2. सोशल मीडिया सहित शहरों से गांवों के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, ट्रेनों बसों,ऑटो रिक्शा और निजी वाहनों पर बैनर,पोस्टर, स्टीकर के माध्यम से “पोस्टर बार” प्रारंभ किया जाएगा । (anand mohan ko riha karo)
3. जिला मुख्यालय से प्रखंड और पंचायत स्तर तक “मशाल जुलूस” निकालकर “रोष प्रदर्शन” किए जाएंगे । बैठक की अध्यक्षता सोनपुर पघारी के पूर्व मुखिया  अमन कुमार झा ‘बमबम’ और संचालक अजय बिरौलिया’ ने किया। अंत में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सैकड़ों समर्थकों ने सभा बाद विशाल ‘मशाल जुलूस’ निकालकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और पूर्व सांसद की रिहाई की पुरजोर मांंग उठाई।(anand mohan ko riha karo)
फोटो। बिरौल मे चेतन आनंद को मखाना के माला से स्वागत करते समर्थक।(anand mohan ko riha karo)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें