मार्च,29,2024
spot_img

6 प्रखंडों में अर्द्ध सैनिक बलों के ठहराव स्थल चयनित, बिरौल अनुमंडल की होगी निगहबानी

spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में निष्पक्ष,भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अनुमंडल प्रशासन को दिए गए अर्द्ध सैनिक बल को उसके ठहराव के लिए सभी छह प्रखंडों में सेंटर बनाया गया है।

इसमें बिरौल प्रखंड के उच्च विधालय तड़वारा,जेके कॉलेज बिरौल, प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल,मध्य विद्यालय पटनिया, मध्य विद्यालय कमलपुर,सती घाट पड़री,मध्य विद्यालय बंदा दरवेश्वरनाथ देकुलीधाम, (6 prakhando me) 

वहीं, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के मध्य विद्यालय औराही, मध्य विद्यालय हरिनगर, पंचायत सरकार भवन हरिनगर, मध्य विद्यालय झझड़ा नंद किशोर उच्च विद्यालय सतीघाट कुशेश्वरस्थान पूर्वी में उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान, उच्च विद्यालय तिलकेश्वर,गौड़ाबौराम प्रखंड के प्लस टू माध्यमिक विद्यालय कोठराम, बालिका छात्रावास गौड़ामान सिंह,मध्य विद्यालय बौराम मध्य विद्यालय भदौन,किरतपुर प्रखंड में उच्च विद्यालय रसियारी,मध्य विद्यालय किरतपुर,पंचायत भवन जमालपुर, घनश्यामपुर प्रखंड में पंचायत सरकार भवन गनोंन,पंचायत सरकार भवन कोर्थू,पंचायत सरकार भवन देउरी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तुमोल प्लस टू उच्च विद्यालय जयदेवपट्टी मुख्य ठहराव सेंटर बनाया गया है। (6 prakhando me) 6 प्रखंडों में अर्द्ध सैनिक बलों के ठहराव स्थल चयनित, बिरौल अनुमंडल की होगी निगहबानी

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें