अप्रैल,26,2024
spot_img

जहरीली शराब पीने से बक्सर में युवक की मौत, ग्रामीणों का शव के साथ प्रदर्शन, एनएच घंटों जाम

spot_img
spot_img
spot_img
बक्सर, देशज न्यूज। भोजपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में जहरीली शराब पीने से संजय चौधरी (35) नामक युवक की हुई मौत के विरोध में बुधवार को सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच -84 को जाम कर दिया।(youth dies due to excessive drinking)
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस पैसे के लालच में अवैध रूप से शराब की बिक्री करवा रही है, जहां शराब माफियाओं द्वारा बिहार-यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में धडल्ले से अवैध रूप से बनी शराब की आपूर्ति आसपास के ग्रामीण इलाकों में की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि अकुशल लोगों द्वारा बनायी गयी शराब कभी—कभी जहरीली भी सावित होती है। यह सब पुलिस के संज्ञान में है। पुलिस इस मामले में जान—बूझकर अनजान बनी हुई है। (youth dies due to excessive drinking)
  जहरीली शराब से हुई युवक की मौत के विरोध मेें एनएच-84 पर लगाये गये जाम को हटाने के लिए डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में डुमरांव व भोजपुर थाने की पुलिस लोगों को समझाने—बुझाने की काफी कोशिश की मगर समाचार भेजे जाने तक लोगों ने सडक जाम कर रखी थी।(youth dies due to excessive drinking)
डीएसपी के समक्ष ही गांव में अवैध शराब की आपूर्ति में धंधेबाजों की सक्रियता को लेकर ग्रामीण भोजपुर ओपी थाना पुलिस कर्मियों पर सीधा आरोप लगा रहे हैं कि शराब के धंधेबाजों से इनका सीधा सरोकार है। इसकी शिकायत करने पर पुलिस शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता को ही प्रताड़ित करती है।(youth dies due to excessive drinking)
इस बाबत पूछे जाने पर जाम स्थल पर मौजूद डीएसपी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि विभाग में मौजूद शराब के धंधेबाजों से संबंध रखने वाले पुलिस कर्मियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।(youth dies due to excessive drinking)
पुलिस फिलहाल मृत संजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की फिराक में है ताकि पता चल सके कि युवक की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है या फिर जहरीली शराब की वजह से।(youth dies due to excessive drinking)
यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें