अप्रैल,20,2024
spot_img

बक्सर में बंद पड़े धार्मिक स्थल पर शराब की खेप रखने के विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, दस जख्मी

spot_img
spot_img
बक्सर। स्थानीय नगर थाना के नयाबजार स्थित एक बंद पड़े धार्मिक स्थल पर शराब की खेप छुपाये जाने पर उपजे हिंसक संघर्ष में दस लोग घायल हुए है,जिनमे से दो की हालत गम्भीर बनी हुई है।घटना को लेकर नगर थाना पुलिस के हवाले से बताया गया है कि नयाबाजार वार्ड संख्या-8 में इन दिनों कोरोना को लेकर बंद पड़े एक धार्मिक स्थल पर शराब तस्करों द्वारा शराब की एक बड़ी खेप छुपाई जा रही थी।जिसका धर्मभीरु लोगों द्वारा विरोध किया गया ये बात शराब तस्करों को नागवारा गुजरी फलस्वरूप तस्करों ने विरोध कर रहे लोगो पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो इस दौरान तस्करों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश भी हुई। घटना गुरूवार दोपहर की है घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना घटना स्थल पर पहुच कर घायलों को पुलिस वाहन से स्थानीय सदर अस्पताल में दाखिल कराई है।घायलों में आकांक्षा भारती ,ललिता राम कांटी देवी ,अजय कुमार ,निशा भारती समेत दुसरे पक्ष के केतुल कुमार एवं अन्य शामिल है।इन सभी का इलाज कर रहे चिकित्सक संजय कुमार के हवाले से बताया गया है कि सभी घायलों की चोटे  तो गम्भीर है पर दो की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें रेफर किया जा रहा है।
शराब बरामदगी के बाबत सवाल पूछने पर नगर थाना  का कहना है कि पुलिस के आने की सूचना पर अन्य तस्करों द्वारा शराब की खेप हटा दी गई थी।पुलिस घायल तस्करों में से एक केतुल कुमार से शराब की बाबत पूछताछ कर रही है।स्थानीय लोगो का कहना है कि शराब बंदी को लेकर भले ही सरकार अपनी पीठ थपथपाये पर शराब का धंधा उद्योग बन चुका है ।इन माफियाओं द्वारा अब तो धार्मिक स्थलों को भी नही बख्सा जा रहा है।Violent clash between two groups, ten injured in dispute ove
यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | DeshajTimes.Com ने पूछा था, गायघाट पुलिस की अन्याय पर मरहम कब!...| तो पहुंचे City SP Awadhesh Dixit और ASP East Sahariar Akhtar, फिर ये हुआ Indefinite Fast को मिली जूस|

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें