अप्रैल,16,2024
spot_img

गुजरात के सूरत और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेन परिचालन की दी स्वीकृति

spot_img
spot_img
आरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर हुए लॉक डाउन में बंद कर दी गई ट्रेनों को पुनः बहाल किते जाने से गुजरात,सूरत और अहमदाबाद सहित आसपास के कई औद्योगिक शहरों में जाने वाले श्रमिको को बड़ी राहत मिली है। रेलवे बोर्ड के आदेश पर अब अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड ने ट्रेन परिचालन को ले आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।इस ट्रेन के परिचालन शुरू किए जाने से भोजपुर जिले के लोगो को राहत मिलेगी। भोजपुर जिले के आरा रेलवे स्टेशन से रोजी रोटी की तलाश में सूरत,अहमदाबाद और गुजरात प्रान्त के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले श्रमिको के लिए यह ट्रेन संजीवनी का काम करेगी।
यहां से इस ट्रेन से सवार होकर प्रवासी श्रमिक रोजगार के लिए गुजरात प्रदेश तक की यात्रा कर सकेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय- दानापुर रेलखण्ड से बरौनी से होकर अहमदाबाद तक जाने वाली ट्रेन संख्या 09484 अहमदाबाद बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से चलकर आरा में दोपहर 1:18 बजे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 1:20 में बरौनी के लिए प्रस्थान कर जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 09483 अहमदाबाद बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस आरा में दोपहर 12:04 बजे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 12:06 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार अहमदाबाद से इस ट्रेन का परिचालन आगामी 1 मार्च से शुरू किया जाएगा और बरौनी की तरफ से आगामी 3 मार्च को इस ट्रेन को प्रारम्भ किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में एसी 2 टियर एक कोच, एसी 3 टियर 4 कोच,स्लीपर 10 कोच,सामान्य कोच 3,ब्रेक भाग एक सहित कुल 21 कोच होंगे। ट्रेन परिचालन की Special train for gunrat सूचना सभी स्टेशन प्रबंधकों को दे दी गई है।
अहमदाबाद बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की सूचना मिलते ही आरा रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने को ले खूब जद्दोजहद शुरू हो गई है। गुजरात,अहमदाबाद और सूरत जाने वाले कई यात्रियों ने बताया कि पंद्रह दिन पूर्व तक का कन्फर्म टिकट नही मिल रहा है। गुजरात के सूरत और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेन परिचालन की दी स्वीकृति
यह भी पढ़ें:  KK Pathak News | Election Commission को KK Pathak का पत्र, कृपया ध्यान दें...शिक्षा विभाग के कर्मीं चुनावी ड्यूटी में नहीं लगेंगे...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें