अप्रैल,27,2024
spot_img

Saharsa:चार लाख रुपए व लूट की कई बाइकों के साथ कटिहार कोढ़ा गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img
सहरसा, देशज न्यूज। सहरसा जिले में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग के 6 सदस्यों को सहरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके (Six members of Katihar Kodha gang arrested in Saharsa with four lakh rupees and several bikes of loot) पास से लूट के रुपए भी बरामद किये हैं।
गिरफ्तार किये गये अपराधी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया जिलों में सक्रिय थे तथा इनके द्वारा लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि सहरसा जिले में हुई लूट व छिनतई की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया था तथा इसके बाद काफी सतर्कता बरती (Six members of Katihar Kodha gang arrested in Saharsa with four lakh rupees and several bikes of loot)जा रही थी। कई थानों की पुलिस को सादे लिबास में सहरसा जिले में सक्रिय किया गया था।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं खुद पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रही थी। बैंकों के आसपास सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि इस गैंग के सदस्यों को जल्द से जल्द दबोचा जा सके। इसी दौरान सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के एसबीआई मुख्य शाखा के पास कुछ असामाजिक तत्व संदिग्ध तौर पर देखे जा रहे हैं।
इस सूचना के बाद सदर एसडीपीओ संतोष कुमार और सदर थानाध्यक्ष राजमणि को सक्रिय किया गया। उनके सहयोग में आस पास के थानों तथा टेक्निकल सेल और जिला सूचना इकाई को भी सक्रिय (Six members of Katihar Kodha gang arrested in Saharsa with four lakh rupees and several bikes of loot) किया गया था। एसबीआई मुख्य शाखा के पास संदिग्ध तौर पर घूम रहे विकास कुमार यादव और अमन कुमार यादव उर्फ चिंटू यादव से पूछताछ की गई। इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से गाड़ी को डिक्की को खोलने में इस्तेमाल आने वाली चाबी तथा गांजा बरामद हुआ।
अमन और विकास से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला जुराबगंज के रहने वाले हैं और सहरसा तथा आसपास के जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हकपाडा रेलवे लाइन के पास एक किराये के मकान (Six members of Katihar Kodha gang arrested in Saharsa with four lakh rupees and several bikes of loot) में यह लोग रहते हैं तथा छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस कटिहार निकल जाते थे।Saharsa:चार लाख रुपए व लूट की कई बाइकों के साथ कटिहार कोढ़ा गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| पति-पत्नी पप्पू और पूजा....झूल गए फांसी के फंदे पर...उतरी दोनों की लाश...सामने पड़ी थी सुसाइड नोट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें