मार्च,29,2024
spot_img

छपरा में हथियार के बल पर आभूषण समेत 80 हजार की संपत्ति की डकैती

spot_img
spot_img

-दो नामजद समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

छपरा। जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गाड़ीखाना मोहल्ले के सांवलिया प्रसाद के घर पर आभूषण समेत करीब 80 हजार मूल्य की संपत्ति की डकैती कर ली गयी। इस मामले में मंगलवार को गृहस्वामी ने रिवीलगंज थाने में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गृहस्वामी के भाई अमित कुमार ने बताया कि उनके घर में मंगलवार तथा सोमवार की मध्य रात करीब 1:00 बजे पांच डकैतों ने लूटपाट व डकैती की घटना को अंजाम दिया। जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान डकैत उनके कमरे में प्रवेश कर गए और हथियार का भय दिखाकर अलमीरा का चाबी ले लिए और अलमीरा खोलकर उसमें रखे 22 हजार रुपये नगद तथा आभूषण समेत करीब 80 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति लूट लिए। जब उनकी पत्नी जग गई और शोर मचाने लगी तो, डकैत भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News : Gaighat में सड़क से 50 फीट पर...फेंका मिला युवक का शव, हत्या या...?

घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल पहुंच गई और इसकी जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। गृह स्वामी के द्वारा 2 लोगों को नामजद किया गया है तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है।

दो डकैत घर के अंदर प्रवेश किए थे जबकि तीन घर के बाहर खड़े थे घटना के बाद घर से पूरब खेत में डकैत भाग गए। सभी डकैत गमछा से अपना मुंह बांधे हुए थे। डकैती की घटना के बाद सांवलिया प्रसाद के परिवार के सदस्यों के द्वारा शोर मचाए जाने पर आस-पास के लोग काफी संख्या में जमा हो गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और इसकी जांच की।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Chamki Fever News | मुजफ्फरपुर में फिर चमकी बुखार की Entry, दो बच्चों में AES की पुष्टि के बाद आंकड़ा@4

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें