अप्रैल,20,2024
spot_img

बिहार-उप्र. की सीमा पर बढती अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने की मैराथन बैठक, बनेगा स्पेशल टास्क फोर्स

spot_img
spot_img
बक्सर। बिहार-उप्र की सीमापार बढती अपराधिक घटनाओं और शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने समेत आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए  दोनों ही राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक सीमावर्ती नरही थाना (उ.प्र.) में सम्पन्न हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए बक्सर (बिहार ) के नगर थाना प्रभारी रंजित कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी और पंचायत चुनाव को लेकर कई बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक विचार किया गया। बैठक के दौरान बिहार-उ.प्र.के सीमावर्ती छह थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान दोनों ही सीमावर्ती राज्यों की पुलिस गम्भीर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों द्वारा एक दूसरें की सीमा में शरण लिए जाने को अति गम्भीरता से लेते हुए इन अपराधियों की धर-पकड़ के लिए आपसी सहयोग पर सहमती बनी।
बक्सर पुलिस की सबसे बड़ी चिंता शराब बंदी के दौर में सीमावर्ती उ.प्र.के राजनीतिक गलियारों में रसूक रखने वाले सफेदपोश लोग है,जिनके संरक्ष्ण में अवैध शराब का बिहार में धड़ल्ले से कारोबार किया जाता है।बैठक के दौरान बक्सर के भौगोलिक परिसीमन की जटिलता को लेकर भी एक टास्क फ़ोर्स गठन करने पर विचार किया गया।
उल्लेखनीय है कि बक्सर के सिमरी ,नियाजीपुर ,ब्रह्मपुर प्रखंडो के सीमा से लगे उ.प्र.के नरही ,लक्ष्मीपुर ,भरौली ,उजियार आदी  प्रखंडो के सीमावर्ती बनावट यह है कि कही कही बारह फीट का सडक ही सीमांकन है ,जहां एक ओर पूर्ण शराब बंदी है तो दूसरी ओर शराब बंदी कानून लागू नही है ऐसे में बक्सर में शराब बंदी बगैर उ.प्र.पुलिस के सहयोग के सम्भव नही है।
बक्सर पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान बक्सर एसपी समेत गाजीपुर , बलिया एसपी स्तर  के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी।जिसमे बक्सर (बिहार )के अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र के तीन किलोमीटर के दायरे में ठेके  पर शराब दुकान ना खोलने का आग्रह उ.प्र.के अधिकारियों से किया गया था।पर राजस्व की लोभ में ऐसा नही होपाया है,जिसका खामियाजा बक्सर जनपद को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News | मौत बुलाकर लाया ननिहाल...तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला...10 साल के आयुष की Death On The Spot

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें