अप्रैल,19,2024
spot_img

बाढ़ में 2 किशोरों का अपहरण कर हत्या, दोहरे हत्याकांड का 72 घंटे में खुलासा, 7 अपराधी गिरफ्तार

spot_img
spot_img
बाढ़, देशज न्यूज। नगर थाना क्षेत्र में दो किशोरों का अपहरण कर उनकी हत्या करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण और दोहरे हत्याकांड के सभी सातों अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत से इस अपहरण और दोहरे हत्याकांड का भंडाफोड़ महज 72 घंटे में करने के साथ ही इस क्रूरतम हत्याकांड में इस्तेमाल की गयी एक पिस्टल, दो कट्टे, चार कारतूस, 4 मोबाइल, दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। ।Pulis ne apharan and dohre hatyakand ।
इस घटना का भंडाफोड़ और त्वरित कार्रवाई के लिए गठित किए गए छापेमारी दल में बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, मोकामा थानाअध्यक्ष राज नंदन, पुलिसअवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, राकेश कुमार रंजन, महिंद्र राम, सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार, विक्रमादित्य झा,आरक्षी अमित कुमार सिंह, शिव चंद्र साव एवं अमरेश कुमार के साथ प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल शामिल थे। ।Pulis ne apharan and dohre hatyakand ।
 नगर थाना क्षेत्र के सती स्थान मोहल्ले से दीपक और अमरजीत दो युवक दोस्त के बुलावे पर 10 बजे रात्रि को गैस गोदाम के पास गये थे, जहां से दोनों युवक गायब हो गए थे और उनकी मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मोहम्मदपुर के ‘बंदे हक्कानी’ मजार के पास पायी गयी थी। वहीं से पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। ।Pulis ne apharan and dohre hatyakand ।
अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों का अपहरण पैसे के विवाद के कारण किया गया है और उनकी हत्या होने की आशंका भी जतायी जा रही थी और संदेह के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपहरण और हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताए।।Pulis ne apharan and dohre hatyakand ।
पुलिस ने नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव, रंजीत यादव, राकेश यादव उर्फ छोटे,बिट्टू यादव, गौरव यादव उर्फ प्रिंस, सोनू यादव, अखिलेश यादव को त्वरित कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार कर लिया।इस घटना की जानकारी एएसपी अम्बरीष राहुल ने नगर थाने में रविवार को प्रेस-कांफ्रेंस आयोजित कर मीडियाकर्मियों को देते हुए बताया कि इस अपहरण और दोहरे हत्याकांड का कारण पैसे के लेन-देन का विवाद बताया गया है।
मृत दोनों युवक दीपक और अमरजीत नीतीश यादव उर्फ बौधु यादव के साथ शराब का व्यवसाय करते थे और पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। दीपक और अमरजीत ने अपना व्यवसाय नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव के साथ बंद कर दिया था और इसी कारण नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया।
नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव ने दीपक और अमरजीत को समझौते के लिए ‌अपने घर बुलाया और दीपक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी,जबकि अमरजीत की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के शव गंगा नदी में फेंक दिए।।Pulis ne apharan and dohre hatyakand ।
पुलिस की छापेमारी टीम ने काफी मशक्कत के बाद दीपक के शव को बरामद कर लिया, पर खबर भेजे जाने तक अमरजीत के शव की खोजबीन जारी थी।  ।Pulis ne apharan and dohre hatyakand ।
यह भी पढ़ें:  School News | Bihar News | गर्मी की थपेड़ों से School की Timing Changed...अब Private और Government Schools में 10th तक की कक्षा सुबह 11:30 तक ही

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें