अप्रैल,24,2024
spot_img

पटना में नियोजित शिक्षक अभ्यार्थियों पर पुलिस ने चटकाई लाठी, 12 अभ्यर्थी जख्मी

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी संगठन, बिहार टीईटी -2017/सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी की ओर से आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी दोपहर बाद धरना स्थल के गेट पर आकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज के दौरान करीब 12 अभ्यर्थी घायल हो गये। घायल अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती करवाया (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) गया है।

एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। हमने चार दिनों के धरना प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी। हम लोग शांतिपूर्ण बैठे थे। तभी पुलिस आकर लाठीचार्ज करने लगी। पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल के दोनों गेट को (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) बंद करके लाठीचार्ज किया है।

यह भी पढ़ें:  Indian Railway | Bihar News | Bihar Special Train | रेल यात्री कृपया ध्यान दें....Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur के लिए अनारक्षित Special Trains की भरमार, Summer Special Trains की बहार

उल्लेखनीय है कि धरना स्थल पर आज सुबह से ही अभ्यर्थियों द्वारा नारेबाजी और मांग पूरा करने को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। दोपहर दो बजे धरना स्थल के गेट पर कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन तेज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों गेट बंद करके लाठीचार्ज शुरू किया। धरना स्थल से सभी अभ्यर्थियों को हटाया गया। प्रदेश भर के(Police lathi on teacher candidates employed in Patna) टीईटी अभ्यर्थी 18 जनवरी से गर्दनीबाग धरना स्थल पर आंदोलनरत है। आज आंदोलन का दूसरा दिन था।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें