अप्रैल,19,2024
spot_img

मधेपुरा में प्रोफेसर को पुलिस ने पकड़ा, छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, 6 पुलिसकर्मी जख्मी

spot_img
spot_img

मधेपुरा, देशज न्यूज। बिहार के मधेपुरा शहर में वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार देर रात एक प्रोफेसर को पुलिस ने पकड़ा तो सैंकडों छात्रों ने नगर थाने में पहुंच  जमकर उत्पात मचाया। पुलिस –छात्रों की झड़प में (Police arrested professor in Madhepura, clash between students and police, six policemen injured) करीब छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।

मधेपुरा के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को इस घटना के बारे में मीडिय से बातचीत में कहा कि  बुधवार देर रात पूर्णिया गोला के पास प्रोफेसर आरपी यादव अपने भाई के साथ बाइक से जा रहे थे।

इसी दौरान नगर थाना की पुलिस ने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पकड़ लिया। पुलिसकर्मी और आरपी यादव के बीच अभद्र भाषा (Police arrested professor in Madhepura, clash between students and police, six policemen injured) का संवाद हुआ, दोंने के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान आरपी यादव के भाई ने सोशल मीडिया पर लाइव करना शुरू कर दिया। लाइव देखकर सैंकड़ों की संख्या में छात्र सदर थाना पहुंच गए और रोड़ेबाजी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | पान दुकान में आगजनी, दुकान में लगा दी अपराधियों ने आग, 5 लाख की दुकान को आग से बचने में खुद झुलसे Bisfi के Sumanjeet

एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि  लाइव से भड़के पुलिसकर्मियों ने भी छात्रों पर बल प्रयोग किया। पुलिस –छात्रों के बीच करीब तीन घंटे तक झड़प चली। इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि एक  के सिर में चोटे आई है जिससे उनका सर फट गया।

थाने में नीलामी के लिए रखी 8-10 गाड़ियों को भी छात्रों ने नुकसान (Police arrested professor in Madhepura, clash between students and police, six policemen injured) पहुंचाया है। इस मामले में पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए 16 छात्रों  को को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल शहर के विभिन्न लॉज में छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | पहुंचे BDO, गायघाट पुलिस की अन्याय पर मरहम कब!...Indefinite Fast Continues

उल्लेखनीय है कि आरपी यादव निजी महाविद्याल में रसायन विभाग में कार्यरत हैं। शहर में उनका अपना कोचिंग  संस्थान चलता है, जिसके कारण छात्रों की यह भीड़ देर रात उमड़ी। सोशल मीडिया पर (Police arrested professor in Madhepura, clash between students and police, six policemen injured) जैसे ही छात्रों ने लाइ्व देखा, वे आक्रोशित हो गए। तत्काल स्टूडेंट एक्शन में आ गए और नगर थाने की ओर चल पड़े। 100 की संख्या में छात्र थाने में पहुंचे और तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections| बीच फंसी मां...छुआछूत...अटक कर सटक जाएंगे

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें