अप्रैल,26,2024
spot_img

नाव चलाते मांझी के साथ 5 जुलाई को डिजिटल रैली से VIP मुकेश सहनी करेंगे चुनावी आगाज

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां पूरे जी-जान से जुट गयी हैं। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनावी मोड में आ गयी है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक की और एलान किया कि वे आगामी 5 जुलाई को सोशल मीडिया से अपने अभियान की शरुआत करेंगे। ‘नाव चलाते मांझी’  के सहारे वे अपनी चुनावी वैतरणी पार लगाने में जुट गए हैं। चुनाव आयोग की तरफ से उनकी पार्टी को नाव चलाते मांझी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

मुकेश सहनी ने वीआईपी के प्रधान कार्यालय में अपने स्टार प्रचारकों व युवा साथियों के साथ समाज के वाजिब हक और अधिकार एवं जन जागरूकता अभियान के लिए विचार-विमर्श में बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार चुनाव कुछ अलग होगा। उन्होनें कहा कि पार्टी की विचारधारा, नीति और सिद्धांत और विजन को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम सोशल मीडिया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News | बड़ा हादसा...NH 57 पर Rajasthan से Guwahati जा रहा मूंगलफली लदे ट्रक में लगी आग..फिर ये हुआ?

उन्होंने एलान किया है कि 5 जुलाई को फेसबुक लाइव के माध्यम से कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे। उन्होनें इस मौके पर कार्यकर्ताओं से अवाह्न किया कि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा अपनी सक्रियता बढाएं और डिजिटल रैली को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। इस मौके पर मुकेश सहनी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की कथनी और करनी में अंतर है। वे फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहे हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें