मार्च,29,2024
spot_img

बिहार में सियायी उठापटक: एक के बदले तीन वाली पॉलिटिक्स RJD के तीन विधायक JDU में शामिल, मंत्री विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने दिलाई सदस्यता

spot_img
spot_img

पटना। Bihar Assembly Election:  बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पाला बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. एक ओर पूर्व मंत्री और जेडीयू (JDU) नेता श्यम रजक जहां आज राजद का दामन थाम लिया. दूसरी ओर आरजेडी के दो निष्कासित विधायक महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी के साथ सासाराम से राजद विधायक अशोक कुशवाहा जदूय में शामिल हो गए. वहीं, राजद के एक और निष्कासित विधायक फराज फातमी (Faraz Fatmi) ने अभी किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है. लेकिन चर्चा चल रही है कि वो भी जल्द जेडीयू के पाले में जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

विदित हो कि आरजेडी के विधायक महेश्वर यादव(Maheshwar Prasad Yadav), प्रेमा चौधरी (Prema Chaudhary) और फराज़ फातमी (Faraz Fatmi) को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्‍कासित (Expelled) कर दिया था।आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है. अब इसमें से दो विधायक महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और सासाराम के विधायक अशोक कुशवाहा बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार की मौजूदगी में जेडीयू में शामिल हो गए.

वहीं बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने ही वाले थे. इसी बीच जेडीयू ने पहले उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया. उसके बाद उन्हें नीतीश कैबिनेट से भी बाहर कर दिया गया. इसके बाद श्याम रजक ने आज विधानसभा पहुंच कर विधायक पद से अपना इस्तीफा विधान सभा अध्यक्ष को सौंप दिया. वहीं, श्याम रजक ने आज तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद ज्वाइन कर लिया है.

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Bettiah News | 8 साल की मासूम को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंका, जुर्म का फुफेरा भाई है मास्टरमाइंड, शव मिलते ही उबले लोग, किया सड़क जाम, आगजनी

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें