Patna
दरभंगा अलंकार ज्वेलर्स लूट पर तेजस्वी का बड़ा हमला,कहा, महाजंगलराज के महाडरावना नजारा

पटना, देशज न्यूज। बिहार के दरभंगा जिले में बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से बुधवार की सुबह 10.30 बजे आठ हथियारबंद अपराधी करीब 10 करोड़ के सोने के जेवरात लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। शहर की हृदयस्थली दरभंगा टावर के पास भीड़भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गयी। वारदात को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि महाजंगलराज का महाडरावना नजारा। दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए। चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और भाजपा विधायक आवास है। जवाब कौन देगा, 30 साल पहले के मुख्यमंत्री या वर्तमान मुख्यमंत्री? ।Tejaswi Ydav rais Darbhanga loot।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
दरभंगा में हुई दिनदहाड़े लूट के बाद दुकान के मालिक सुशील लाठ और उनके भाई संतोष लाठ ने कहा कि कितने की लूट हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब 10 करोड़ के सोने के जेवरात की लूट हुई है।
वारदात भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी के घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हुई है। एसएसपी बाबू राम ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कितने की लूट हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बिना लाइनर और योजना के नहीं होती है। सीसीटीवी के माध्यम से कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी और लूट के जेवरात की बरामदगी होगी।
नगर भाजपा विधायक संजय सरावगी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि घटना की सूचना देने के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि दरभंगा टावर पर पुलिस टीम हमेशा मौजूद रहती है। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। पुलिस को इस दिशा में ठोस कार्रवाई करनी होगी।(Tejaswi Ydav rais Darbhanga loot)
Bihar
Second Phase Vaccination: डीएमसीएच समेत बिहार के 301 केंद्रों पर टीके का दूसरा चरणा शुरु

-पहली वैक्सीन पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ.विद्यापति चौधरी को दी गई
पटना, देशज न्यूज।देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार को बिहार के 301 केंद्रों पर शुरु हो गया। राजधानी पटना के 17 केंद्रों पर भी टीकाकरण शुरू हुआ। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के प्राचार्य डॉ.विद्यापति चौधरी को पहली वैक्सीन दी गई। इसके बाद डॉ.राणा को वैक्सीन दी गई।
पीएमसीएच में सुबह नौ बजे से वैक्सीनेशन की तैयारी थी, लेकिन यहां 11 बजे से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकी।इसकी एक बड़ी वजह कड़ाके की ठंड रही। पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. बिमल कारक के मुताबिक आज पहले दिन 100 लोगों का वैक्सीनेशन शाम पांच बजे तक किया गया, जिनको आज कोरोना का टीका लगाया गया है वे सब स्वास्थ्य क्षेत्र से ही जुड़े थें ।
पटना के सबसे प्रतिष्ठित निजी अस्पताल पारस में सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। यहां राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली 100 हेल्थ वर्करों की सूची में पहले वेरिफिकेशन किया गया है फिर वैक्सीनेशन किया ( Second phase of corona vaccination begins at 301 centers in) जा रहा है। कॉर्डिनेटर पुनीत का कहना है कि 100 की सूची है, जिसे शाम पांच बजे तक पूरा कर लिया गया।
दरभंगा के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में भी ठंड की वजह से वैक्सीनेशन का काम सुबह 11 बजे से शुरु हो पाया ,यहां भी 100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। भागलपुर के सदर अस्पताल में दूसरे सेशन का पहला वैक्सीन अनुपमा सहाय को पड़ा।
दूसरे सेशन में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन भागलपुर में अब तक कुल 11 लोगों को वैक्सीन लगी है। अस्पतालकर्मी सूची में जिनका-जिनका नाम है, उन्हें फोन कर रहे हैं और आकर वैक्सीन लेने को कह रहे हैं। टीका लेने के नाम पर स्वास्थ्यकर्मी अब भी सिर दर्द और पेट में दर्द होने का बहाना बनाकर नहीं पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में पुलिस, केंद्रीय पुलिस, आर्म्ड फोर्स, होमगार्ड, गृह कारा, आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेन्स, राजस्वकर्मी एवं नगर निकाय के सफाईकर्मी व अन्य कर्मियों को टीका लगाना है। इनके निबंधन की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
Patna
CM नीतीश ने मंगलवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

राजभवन से आ रही खबरों के अनुसार मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार होगा। मंगलवार को साढ़े 11 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसबार हो रहे विस्तार में कई नए चेहरे के शामिल होने की उम्मीद है। इस मंत्रिमंडल में जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का शामिल होना तय है। वहीं कई समीकरणों पर मंत्रियों का चयन कर मंत्री बनाया जा सकता है। हलांकि इस संदर्भ में रविवार को मुख्यमंत्री से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मिलकर विमर्श कर चुके हैं।
पटना, देशज न्यूज। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जदयू-भाजपा में कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ राज्यपाल कोटे वाली विप की 12 सीटों पर सहमति बन गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि बहुत जल्द ही कैबिनेट का विस्तार (Nitish calls cabinet meeting) होगा। अब यह खबर आ गई है कि मंगलवार को साढ़े 11 बजे कैबिनेट का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल की बैठक शाम 4:30 बजे संवाद में आयोजित है। इस संबंध में सोमवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने पत्र जारी किया है।
कुछ बड़े नाम जिनको मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसमें बीजेपी के शाहनवाज हुसैन का नाम शामिल है। दूसरा महत्वपूर्ण नाम सम्राट चौधरी का है, जो बीजेपी के ही एमएलसी हैं. ये शकुनि चौधरी के बेटे हैं और नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण के मजबूत आधार माने जाते हैं। राजपूत कोटे से, सुमित सिंह, जो पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं, मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं। सुमित सिंह चिराग पासवान के धुर विरोधी माने जाते हैं। इस वक्त नीतीश मंत्रीमंडल में 13 मंत्री शामिल हैं। विस्तार के बाद 23 और मंत्रियों के शामिल होने की गुंजाइश है। अगर नीतीश की पिछली सरकार को देखें तो उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 35 मंत्री शामिल थे।
Bihar
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन

पटना, देशज न्यूज। बिहार विधानपरिषद की दो सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन ने सोमवार को नामांकन भरा। शाहनबाज के साथ ही राजग के घट दल वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी ने भी नामांकन दाखिल किया।राजग के दोनों नेताओं के नामांकन के मौके पर (Shahnbaz and Mukesh Sahni filed nomination for two seats of Bihar Legislative Council) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनबाज हुसैन ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका पुराना रिश्ता रहा है। मुझे विधान परिषद का उम्मीदवार बनाये जाने पर मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं। मैं बिहार के लिए हर क्षण, हर पल तत्पर रहूंगा। नामांकन के बाद मुकेश सहनी ने (Shahnbaz and Mukesh Sahni filed nomination for two seats of Bihar Legislative Council) पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि हम सब (राजग) एकजुट है, नाराजगी की कोई बात नहीं है। मुझे जैसे ही यह जानकारी मिली कि विधानपरिषद के लिए मुझे राजग की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है, मैंने गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार और प्रदेश भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल सहित सभी को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों विधनपरिषद की सीटों के लिए अभी तक विपक्षी दल महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं दिया गया है। इसकी उम्मीद भी कम है ,क्योंकि विधानसभा में (Shahnbaz and Mukesh Sahni filed nomination for two seats of Bihar Legislative Council) बहुमत के लिहाज से राजग गठबंधन के पास फिलहाल 125 विधायक है,जो बहुमत के आंकड़े 122 से तीन ज्यादा हैं। दूसरी तरफ विपक्ष के पास 110 विधायक हैं। असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएमके पांच के अलावा बसपा, निर्दलीय और लोजपा के एक-एक विधायक हैं, जो बहुमत के आंकड़ों से दूर हैं।
-
Darbhanga7 days ago
Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में हैवानियत की हद, नाबालिग मूक-बधिर लड़की से गैंगरेप कर दोनों आंखें भी फोड़ी
-
Darbhanga7 days ago
दरभंगा के सदर में दिल्ली से आए युवक सफी की हत्या कर लाश को खेत में फेंका
-
Begusarai7 days ago
Begusarai : खाना बनाने के दौरान जली लाइटर, धधका गैस सिलेंडर, रिसाव से आग में नौ झुलसे
-
Nawada7 days ago
98 वर्षीय वामपंथी प्रबुद्ध नेता पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन
-
Bihar6 days ago
गैंग ऑफ बासेपुर, किंग ऑफ दरभंगा गैंग ने दिला दी नेपाल शाही परिवार नरसंहार की याद
-
Darbhanga7 days ago
दरभंगा में उर्वरक दुकानों पर लगातार होगी छापेमारी, बंद दुकानें होंगी निलंबित
-
Sports7 days ago
Ravindra Jadeja-Gaba Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए रवींद्र जडेजा