अप्रैल,25,2024
spot_img

हड़ताली नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, लॉकडाउन अवधि का पूरा वेतन देगी सरकार

spot_img
spot_img
spot_img

पटना,देशज न्यूज। राज्य सरकार ने हड़ताली नियोजित शिक्षकों को बड़ी रहत दी है। सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर राज्य में जारी लॉकडाउन पीरियड का पूरा वेतन हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों को देगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने मंगलवार को अपना आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर इस बात का जिक्र है कि लॉकडाउन अवधि का वेतन भुगतान सभी शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को किया जाएगा।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर सभी शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखा गया है। राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन की अवधि में बंद संस्थानों में कार्यरत कर्मियों को वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया है। विभाग की ओर से सभी प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के शिक्षकों और पुस्तकालय कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Electoral Bond News | Supreme Court में फिर Electoral Bond की याचिका, Bihar में करोड़ों का चंदा मामा

शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक हड़ताल में जाने की तिथि से या इस तिथि से पहले जिस तिथि को शिक्षक या पुस्तकालयध्यक्षों ने योगदान किया हो, उस अवधि को भविष्य में अवकाश अवधि में कार्य करने के उपरांत सामंजन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से अलग से निर्गत किये जाएंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें