मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा से अमरनाथ, हायाघाट से भोला, बहादुरपुर से रमेश, केवटी से अब्दुल बारी को राजद सिंबल

spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। बिहार में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए राजद ने अपने 43 प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है। तीसरे चरण में बिहार की 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन 20 अक्टूबर तक होगा।

चुनाव 7 नवंबर को होगा। तीसरे चरण के लिए राजद ने अपने 43 प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है। हालांकि, कटिहार, कोचाधामन और सिंहेश्वर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम अब तक फाइनल नहीं हुए हैं। दरभंगा से अमरनाथ गामी, हायाघाट से भोला यादव, बहादुरपुर से रमेश चौधरी, केवटी से अब्दुल बारी सिद्दीकी, गायघाट से निरंजन राय चुनाव लड़ेंगे।

राजद ने इनमें से कई को पार्टी का सिंबल भी दे दिया है। तीसरे चरण के उम्मीदवारों को लेकर राजद ने ज्यादातर अपने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है। हालांकि, कुछ नए चेहरे भी सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

तीसरे चरण के चुनाव के लिए वामदलों 7 सीट कांग्रेस 25 सीट व राजद 46 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, लेकिन इनमें से कई सीटों को लेकर कांग्रेस व राजद के बीच फेरबदल की संभावना अभी भी बनी हुई है। महागठबंधन राजद कांग्रेस व वामदलों को मिलकर सभी 243 सीटों के उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा गुरुवार देर शाम तक कर सकती है।

43 सीटों के उम्मीदवारों से जुड़ी हुई सूची पर

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हशीश, गांजा, प्रतिबंधित दवा, Indian और Nepali Currency के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

लौरिया से शंभु तिवारी, सुगौली से शशि भूषण सिंह, नरकटिया से शमीम अहमद, मोतिहारी से ओम प्रकाश चौधरी, चिरैया से अच्छे लाल प्रसाद, ढाका से फैसल रहमान, परिहार से ऋतु कुमार, सुरसंड से सैयद अबू दुजाना, बाजपट्टी से मुकेश कुमार यादव, खजौली से सीताराम यादव, बाबूबरही से उमाकांत यादव, बिस्फी से डॉ. फैयाज अहमद, लौकहा से भारत भूषण मंडल,निर्मली से यदुवंश कुमार यादव, पिपरा से विश्वमोहन कुमार, त्रिवेणीगंज से संतोष कुमार, छातापुर से विपिन कुमार सिंह, नरपतगंज से अनिल कुमार यादव, रानीगंज से अविनाश मंगलम, जोकीहाट से सरफराज आलम, सिकटी से शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, ठाकुरगंज से सऊद आलम, बायसी से अब्दुस सुभान, बनमनखी से उपेंद्र शर्मा, धमदाहा से दिलीप कुमार यादव, बरारी से नीरज कुमार, आलमनगर से नवीन कुमार, मधेपुरा से चंद्रशेखर,सहरसा से लवली आनंद, सिमरी से बख्तियारपुर युसूफ सलाहुद्दीन, महिषी से गौतम कृष्ण, दरभंगा से अमरनाथ गामी, हायाघाट से भोला यादव, बहादुरपुर से रमेश चौधरी, केवटी से अब्दुल बारी सिद्दीकी, गायघाट से निरंजन राय, बोचहां से रमई राम, कुढ़हनी से अनिल कुमार सहनी, महुआ से मुकेश कुमार रोशन,पातेपुर से शिवचंद्र राम, समस्तीपुर से अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा से कुमार रणविजय, सरायरंजन से अरविंद कुमार सहनी

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Bettiah News | 8 साल की मासूम को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंका, जुर्म का फुफेरा भाई है मास्टरमाइंड, शव मिलते ही उबले लोग, किया सड़क जाम, आगजनी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें