मार्च,29,2024
spot_img

शिवसेना के संजय राउत के सामना पर भड़के सुशांत के परिजन, कहा FIR से कराएंगें सामना

spot_img
spot_img
 पटना, देशज न्यूज। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब इस पर सियासत निचले स्‍तर तक पहुंचने लगी है। महाराष्‍ट्र में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुख पत्र ‘सामना’ में कहा है कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके कारण उनके बेटे से अच्छे संबंध नहीं थे।
इसपर सुशांत के स्‍वजन भड़क गए हैं। सुशांत के चाचा डॉ. डीके सिंह ने कहा है कि इस तरह की उल्‍टी-सीधी बातों से पूरे परिवार को ठेस पहुंची है। सुशांत के पिता की कोई दूसरी शादी नहीं हुई है। आप अपनी गंदी राजनीति बंद करें। उधर, सुशांत के भाई व बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है। Reaction on shivsena leader
डॉ. डीके सिंह ने कहा कि एक प्रतिभाशाली कलाकार की मौत हुई है। इसके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन इस मामले पर अब गंदी राजनीति हो रही है। आहत परिवार को और आहत किया जा रहा है।
शिवसेना सांसद की ओर से सुशांत व उनके पिता को लेकर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्‍हाेंने कहा कि ऐसी उल्‍टी-सीधी बातों से पूरे परिवार को ठेस पहुंची है। सुशांत के अपने पिता से बहुत अच्‍छे संबंध थे और उनके पिता की कोई दूसरी शादी नहीं हुई है।Reaction on shivsena leader
विधायक भाई ने कहा- मानहानि का मुकदमा करेंगे 
 सुशांत सिंह राजपूत के पिता से संबंध व पिता की दूसरी शादी को लेकर शिवनेता नेता संजय राउत के बयान पर सुशांत के चचरे भाई व भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने आपत्ति दर्ज की है।Reaction on shivsena leader
उन्होंने कहा है कि इसके लिए वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। संजय राउत पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। विधायक ने कहा कि सुशांत की मौत से परिवार सदमे में है।Reaction on shivsena leader
मुंबई पुलिस के रवैये से बिहार ही नहीं, पूरा देश आहत है। इसी बीच यह बयान देकर सीबीआई जांच की दिशा को मोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवार यह चाहता है कि सही जांच हो और न्याय मिले। Reaction on shivsena leader

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Bettiah News | 8 साल की मासूम को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंका, जुर्म का फुफेरा भाई है मास्टरमाइंड, शव मिलते ही उबले लोग, किया सड़क जाम, आगजनी
 क्‍या है पूरा मामला, एक नजर में
विगत14 जून को सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत मिले थे। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्‍ट सुशांत के पिता ने पटना में एफआइआर दर्ज कराई। इसमें उन्‍होंने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उनके परिवार पर धन उगाही, ब्‍लैकमेल, सुसाइड के लिए उकसाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए।
इस मामले की जांच के लिए जब बिहार पुलिस मुंबई पहुंची तो वहां उसे असहयोग का सामना करना पड़ा। फिर, बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने यह जांच सीबीआई को सौंप दी।Reaction on shivsena leader
महाराष्‍ट्र सरकार सीबीआई जांच के खिलाफ है। उद्धव ठाकरे की महाराष्‍ट्र सरकार में सहयोगी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बिहार व केंद्र सरकारों की आलोचना के क्रम में सुशांत के परिवार पर भी निशाना साधा। इसपर सुशांत के परिवार ने प्रतिक्रिया दी है। Reaction on shivsena leader

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें