मई,9,2024
spot_img

बिहार सरकार ने 2 IPS को दिया सैलरी ग्रेड में प्रमोशन, जानिए उनका दरभंगा-बिरौल कनेक्शन

spot_img
spot_img
spot_img

 प्राणतोष कुमार दास व शंकर झा को प्रमोशन, पूरी रिपोर्ट पढ़िए

पटना,देशज न्यूज। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास व शंकर झा Pranatosh Kumar Das and Shankar Jha get promotion को सैलरी ग्रेड में प्रमोशन दे दिया है। इन दोनों  पुलिस अधिकारियों को अब डीआईजी स्तर का  वेतन  मिलेगा।
सोमवार को इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना  जारी कर दी गयी। नोटिफिकेशन के अनुसार 2004 बैच केआईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास व शंकर झा को सैलरी ग्रेड पे 13 के तहत 1 लाख 23 हजार 100 से 2 लाख, 15 हजार, 600 में प्रमोट किया गया है।

आईपीएस पीके दास वर्तमान में इकॉनोमिक ऑफेंस यूनिट के एसपी हैं। प्रोमोशन मिलने के बाद ये वर्तमान के तीन डीआईजी को छोड़कर बाकी से सीनियर हो गए हैं। आईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास को अपने प्रमोशन के लिए  एक लंबी लड़ाई सरकार से लड़नी पड़ी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| हमारा "Vishwanathan Anand...Vaibhav" | दरभंगा की शान 13 साल का वैभव बना International Chess Player, दूसरा स्थान,@Rating1410
दरअसल, वर्ष 2000 में  जब वह  दरभंगा में एसडीपीओ थे  उस वक्त बिरौल इलाके से एक रेप का मामला सामने आया था। अपने सुपरविजन रिपोर्ट में उन्होंने रेप केस को झूठा पाया था। उनकी इस  रिपोर्ट पर उस दौरान हंगामा मच गया था। सीनियर पुलिस अधिकारी सुपरविजन रिपोर्ट के खिलाफ हो गए थे। यही वजह थी, विभाग  ने उन पर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
उनके खिलाफ कई साल तक विभागीय कार्यवाही  चलती  रहि । सरकार ने उनका प्रमोशन भी रोक दिया  था। हालांकि बाद में बलात्कार का यह मामला कोर्ट में भी झूठा साबित हुआ था। कोर्ट ने इस मामले में पीके दास की सुपरविजन रिपोर्ट को सही माना था। इसके बाद उनके प्रमोशन का रास्ता साफ हुआ था।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें