अप्रैल,26,2024
spot_img

पटना में शराब तस्करों का पुलिस पर फायरिंग,पथराव, ASI को पीटा, मुठभेड़ में 1 को मार गिराया

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। जक्कनपुर थाना इलाके में शनिवार को शराब माफिया व पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई है। हालत बेकाबू होता देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इससे पहले शराब माफिया के साथ पुलिस की जमकर मारपीट हुई। माफिया ने पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए हालात अनियंत्रित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक को मार गिराया. इसी के बाद इलाके में तनाव फैल गया.

 

की फायरिंग में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।।  एक एएसआइ को भी गोली लगी है। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | फूल तोड़वा हत्याकांड में Naveen Singh का कोर्ट में सरेंडर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराब माफिया पुलिस को देखकर भी उन्हें कतई बख्शने को तैयार नहीं थे। जमकर भिड़ंत हुई। घंटों  हंगामा हुआ। बताया जाता है,शनिवार की सुबह  शराब तस्कर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप उतारकर मीठापुर की ओर जा रहे थे। तत्काल पुलिस की एक जिप्सी उनका पीछा करते हुए शराब तस्‍कर के घर तक पहुंच गई। घर के बाहर ही खड़े युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उसे मारपीट कर घसीटते थाना ले जाने लगी। इससे मोहल्ले के लोग उग्र हो गए। पुलिस पर पथराव करने लगे। वहीं, छापेमारी करने पहुंचे एएसआइ को भीड़ ने दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | हे ईश्वर !! रामचंद्र के उपकार का ऐसा सिला....शादी में काल को न्यौता...

 

एएसआइ आशुतोष कुमार की जमकर पिटाई करने लगे। अचानक स्थानीय नागरिकों के एकजुट हो पथराव किए जाने और एएसआइ की पिटाई किए जाने से पुलिसवाले भी घबरा गए। पुलिस वाले भागने लगे। तभी मोहल्ले के लोग भी एकजुट हो चारों तरफ से पथराव करने लगे। वायरलेस मदद मांगने पर तत्‍काल चार-पांच पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मदद को पहुंचे। मदद को पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से पथराव होता देख अपने सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी।patna-me-shrab

पुलिस की गोली से हिरासत में लिए गए युवक जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय नागरिक और अधिक उग्र हो गए । वे पुलिसवालों को निशाना कर पथराव करने लगे। भीड़ से भी फायरिंग की गई । इससे पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी। पुलिस की ओर से पिस्टल से ही ताबतोड़ फायरिंग की जाने लगी। इस बीच पुलिस ने जख्मी युवक और एएसआइ को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया।patna-me-shrab

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें