मार्च,29,2024
spot_img

पटना में वार्ड पार्षद के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दुकान खोलने के दौरान मारी गोली

spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। सिटी इलाके के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड 67 के वार्ड पार्षद मुन्ना जयसवाल के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीरावस्था में रणधीर जयसवाल उर्फ कल्लू को इलाज के लिए बहादुरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | बाबा की नगरी में धर्म की जय और अधर्म का होगा नाश...24 Kundli Gayatri Mahayagya की आध्यात्मिक शुरूआत, भव्य मंगल कलश यात्रा ने मन मोहा, माहौल हो उठा पवित्र

जानकारी के अनुसार, कल्लू किला रोड स्थित अपने घर से निकल कर हाजीगंज स्थित अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोल रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर मे गोली मार दी, जिससे वे सड़क पर ही गिर पड़े। आनन-फानन में परिजनों व स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा किया। आक्रोशितों ने हाजीगंज के पास सड़क पर आगजनी कर अशोक राजपथ को घंटो जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग दोहराते जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

हत्या के बाद हंगामा की जानकारी पर पटना सिटी पुलिस समेत  विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंची। आक्रोशितों को  समझाकर सड़क यातायात को बहाल किया। वहीं, पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए पूरे इलाके की  सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें