अप्रैल,23,2024
spot_img

आंगनबाड़ी केंंद्रों में फर्जीवाड़ा : अब बच्चों के अभिभावकों को OTP दिखने पर ही मिलेगा अनाज

spot_img
spot_img
spot_img

समाज कल्याण विभाग ने की है इस नई तकनीक की पहल

पटना, देशज न्यूज । कोरोना काल में समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganbadi kendras) से मिलने वाली फर्जीवाड़े की शिकायतों को खत्म के लिए एक नयी तकनीक विकसित की है। ओटीपी (OTP) आधारित इस सिस्टम के तहत मॉनीटरिंग की भी पुख्ता तकनीकी की गई व्यवस्था है।

कोरोना काल के दौरान समाज कल्याण विभाग उन सभी लाभुकों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर ले लिए थे, जिनके बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों में आते हैं। अभिभावकों से उनके मोबाइल नंबर के साथ बैंक खाते का नंबर भी लिया गया था। कोरोना काल में पोषाहार के पैसे उसी बैंक खाते में भेजे गए थे। अब नयी व्यवस्था यह की गयी है कि जब पोषाहार वितरण की तारीख आएगी तो लाभुक को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के नियंत्री अधिकारी के माध्यम से एक ओटीपी नंबर जाएगा।

उस ओटीपी नंबर को लेकर लाभुक को अपने आंगनबाड़ी केंद्र आना है। ओटीपी नंबर दिखाने पर ही वहां से पोषाहार का अनाज मिल पाएगा। आंगनबाड़ी सेविका को वह ओटीपी नंबर को अपने नियंत्री अधिकारी के पास भेजना होगा। अक्सर आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में इस तरह की शिकायतें आती थीं कि आंगनबाड़ी सेविका ने अनाज नहीं दिया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| सिटी में दिन-दहाड़ Amazon कर्मी से 7 लाख की लूट

अनाज आने पर फर्जीवाड़ा हो गया। अब ओटीपी के माध्यम से पोषाहार मिलने की व्यवस्था होने से इस तरह की गड़बड़ी  पर लगाम लगेगी। जिनके पास ओटीपी जाएगा, वह इसे दिखाकर हर हाल में पोषाहार हासिल करने के हकदार हो जाएगा।

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगी यह व्यवस्था

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics News | बिहारी चुनाव का 104° Fahrenheit...‘नाजायज औलाद‘...‘जीजा...’ कवि मन...और खाली-खाली कुर्सी है...

समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने बताया कि बहुत से जगहों पर यह व्यवस्था लागू हो गयी है। इसे बहुत जल्द सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होना है। इससे मॉनीटरिंग में भी सुविधा होगी। यह देखा जा सकेगी कि पोषाहार वितरण की क्या गति है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें