अप्रैल,25,2024
spot_img

मर्डर पर SC-ST फैमिली को नौकरी देने के खिलाफ CM नीतीश पर परिवाद दर्ज,14 को सुनवाई तय

spot_img
spot_img
spot_img

मुजफ्फरपुर, देशज न्यूज। ख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट (Muzaffarpur CJM Court) में परिवाद दायर किया गया है। इस परिवाद की सुनवाई चौदह सितंबर को होगी। परिवाद सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह ने दायर करते हुए अनुसूचित जाति-जनजाति के किसी सदस्य की हत्या किए जाने पर पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने के फैसले की खिलाफत की है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna Crime News | युवा जदयू नेता सौरभ सिंह की गोली मारकर हत्या, सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन

 

जानकारी के अनुसार, कोर्ट (Muzaffarpur CJM Court) में आइपीसी की धारा 153A, 505,120B के तहत दायर परिवाद किया गया है। इसपर चौदह सितंबर को सुनवाई होगी।. शिकायत दाखिल करने वाले आरोप लगाया है कि इस प्रावधान से दलितों की हत्या को बढ़ावा मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के इस फैसले की चौतरफा निंदा हो रही है। लोग इसे चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। स्वंय एनडीए के घटक लोजपा अध्यक्ष चिराग ने इसको लेकर चुटकी ली वहीं, नेता विपक्ष प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल किया है कि हत्या होने पर परिजन को नौकरी देने की घोषणा सिर्फ एक वर्ग को क्यों? सवर्णो, पिछड़ों और अति पिछड़ों की हत्या पर उनके परिजन को नौकरी क्यों नहीं दी जा सकती है?

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhwapur News |Nepal के मटिहानी में आग बनीं प्रचंड....200 घर जले, करोड़ों की नसीब खाक...12 बजे दोपहर की आग, 10 घंटे बाद भी बुझी नहीं...लहकीं...राख बनते झड़ते गए हजारों परिवारों के अरमान

 

इससे पूर्व सीएम श्री कुमार ने मुख्य सचिव को पांच सितंबर को निर्देश दिए थे, अनुसूचित जाति -जनजाति परिवार के किसी सदस्य की हत्या होने पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के प्रावधान के लिए तत्काल नियम बनाएं। अनुसूचित जाति-जनजाति की विभिन्न योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलाने के लिए मुख्य सचिव अपने स्तर से इसकी समीक्षा करें।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें