अप्रैल,27,2024
spot_img

मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने से पहले ही नीतीश के मंत्री ने सफल परीक्षार्थियों को दे दी बधाई

spot_img
spot_img
spot_img
पटना, देशज न्यूज। मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने से पहले ही बिहार सरकार के मंत्री ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई देना शुरू कर दिया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  (बीएसईबी) की ओर से शुक्रवार को दसवीं का रिजल्ट जारी होने की बात  कही जा रही थी लेकिन, शुक्रवार को रिजल्ट जारी नहीं हो पाया।
नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इससे बेखबर अपने फेसबुक पेज पर मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दे दी । उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्टर बनाकर लिखा है कि मैट्रिक परीक्षा 2020 में उतीर्ण हुए सभी परिक्षार्थियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं व उनके उज्ज्वल  भविष्य की कामना करता हूं।
ग्रामीण विकास मंत्री ने लिखा  है कि आपने आसानी से परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और हमें साबित कर दिया कि आप हमेशा बड़ी-बड़ी बातें नहीं कर रहे हैं, आप अपने शब्दों को भी पूरा कर सकते हैं। परीक्षा और ग्रेड अस्थायी हैं, लेकिन शिक्षा स्थायी है। मंत्री जी का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर कई प्रकार की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।
इधर, बोर्ड सूत्रों ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में परीक्षा के परिणाम घोषित हो सकते हैं। लेकिन इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा नहीं की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा के बाद मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि इस साल 15.29 लाख छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल 16.35 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी जिसमें 80.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jayanagar News| प्रेम अगन में विघ्न...प्रेमी निकला धोखेबाज...गर्भवती किया, छोड़ा, Punjab में FIR...@फिर Zero FIR अब Jaynagar Police के पास

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें