अप्रैल,23,2024
spot_img

चिराग ने किया कार्यकर्ताओं को ऑन, कहा, होगा बिहार में चुनाव, मध्यावधि चुनाव की करें तैयारी

spot_img
spot_img
spot_img

पटना,patna news देशज न्यूज। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में करारी हार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राज्य में मध्यावधि चुनाव (Mid Term Poll) की संभावना जताई है।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से इसकी तैयारियों में लग जाने को कहा है. एलजेपी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और उनके पिता राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की गैर-मौजूदगी में पहली बार पार्टी ने कोई विधानसभा का चुनाव लड़ा है।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पूर्व पार्टी के पास दो विकल्प थे. पहला कि, बिहार से छह लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद होने के बावजूद गठबंधन द्वारा दी जा रही मात्र 15 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़े, और दूसरा यह कि अधिकांश सीटों पर मुकाबला करें. लोजपा संसदीय बोर्ड ने दूसरा रास्ता चुना।Image

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Andhrathadi News| स्पीड की टक्कर आमने-सामने, दो बाइक सवार Seriously Injured

चिराग ने पत्र में लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ संकल्प के साथ अकेले 135 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. वर्ष 2015 का विधानसभा चुनाव एलजेपी ने एडीए गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था। इसमें पार्टी मात्र दो सीट जीत पाई थी. मुझे गर्व है कि अकेले अपने झंडे के नीचे चुनाव लड़कर पार्टी ने एक मजबूत जनाधार बनाया है।

इस चुनाव में हमें एक सीट का नुकसान जरूर हुआ है लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी को खुद अपने दम पर 24 लाख वोट मिले और लगभग छह प्रतिशत मत प्राप्त हुआ जो पार्टी के विस्तार का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Laukahi News | लौकही गोलीकांड का Contract killer और Master Mind धराया

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के अगले चुनाव वर्ष 2025 से पहले भी हो सकते हैं, इसलिए हमें सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारियों में अभी से लग जाना चाहिए।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें