अप्रैल,20,2024
spot_img

बिहार में फिर 16 दिनों के लिए बढ़ा लॉकडाउन, जानिए गाइडलाइन्‍स, क्या खुलेंगे क्या रहेंगे बंद

spot_img
spot_img
पटना, देशज न्यूज। केंद्र सरकार का  अनलॉक-3 का आदेश बिहार में लागू नहीं होगा। बिहार सरकार ने सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई तरह की बंदिशों को लागू रखने के लिए  गुरुवार को 16 अगस्त तक लॉक डाउन बढ़ाने का  एलान किया है। सूबे में शॉपिंग मॉल से लेकर धर्मस्थल नहीं खुलेंगे। Lock down extended
रेस्टूरेंट सिर्फ होम डिलेवरी कर सकेंगे और दुकानों को बंदिशों के साथ खोलने की मंजूरी मिलेगी। सरकारी और निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी आयेंगे और राज्य में बसें नहीं चलेंगी। यह आदेश 1 से लेकर 16 अगस्त तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है।
ImageImageसरकार ने बृहस्पतिवार को अगले 16 दिनों के लिए नया आदेश निकाला है। पहले से जारी लॉकडाउन में कुछ छूट दी गयी है लेकिन कई तरह की बंदिशें लागू रहेंगी। बता दें कि 1 से 16 अगस्त तक बिहार में लाकडाउन  जारी रखने का यह सरकारी पत्र कल यानी बुधवार को ही मीडिया में आ चुका था लेकिन इस खबर के चलते ही बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इसका खंडन कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि राज्य सरकार ने उसी पत्र की तिथि बदलकर आज  जारी किया है। Lock down extended
 बिहार के सभी जिला मुख्यालयों से लेकर शहर-कस्बों में 1 से 16 अगस्त कर बंदिशें जारी रहेंगी। – सभी सरकारी और निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही आ सकेंगे। – जरूरी सेवाओं वाले दफ्तर को इस बंदिश से मुक्त रखा गया है. जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, पुलिस जैसे महकमे में ये नियम लागू नहीं होगा। – Lock down extended
 बिहार में कोई भी शॉपिंग मॉल नहीं खुलेगा। – राज्य में रेस्टूरेंट को खोलने की मंजूरी होगी लेकिन वहां से सिर्फ टेक अवे या होम डिलेवरी की सुविधा मिलेगी. रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने की व्यवस्था नहीं होगी। –  दुकानों और मार्केट को खोलने के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होगा। सुरक्षा को देखते हुए संबंधित जिले के डीएम आदेश निर्गत करेंगे और उसी आधार पर दुकानें खुलेंगी। –  राज्य के भीतर ट्रांसपोर्ट के  सारे माध्यमों पर फिलहाल रोक लगी रहेगी। हालांकि हवाई जहाज और ट्रेनों पर रोक नहीं लगायी गयी है। यानी बस जैसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू नहीं होगी। – Lock down extended
 बिहार के अंदर टैक्सी और ऑटो रिक्शा पर रोक नहीं होगी. लेकिन बाहर से आवाजाही न हो पायेगी। – जरूरी सामानों को ले जाने वाले वाहनों पर रोक नहीं होगी। – सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-क़ॉलेज, कोचिंग संस्थान नहीं खुलेंगे। – किसी तरह के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक जमावड़े पर पूरी तरह से रोक लगी होगी। नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी। – पार्क और जिम जैसे स्थान भी नहीं खुलेंगे। –  पूरे बिहार में रात 10 बजे से सुबह के 5 तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों को छूट मिलेगी। –  जरूरत पड़ने पर संबंधित जिलाधिकारी और बंदिशें लगा सकेंगे। राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को इसका अधिकार दे दिया है।Lock down extended
यह भी पढ़ें:  School News | Bihar News | गर्मी की थपेड़ों से School की Timing Changed...अब Private और Government Schools में 10th तक की कक्षा सुबह 11:30 तक ही

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें