मार्च,29,2024
spot_img

CM आवास 01 अणे  मार्ग मेें  पांंव पसारने के साथ पटना में करीब 50 VIP कोरोना संक्रमित

spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। कोरोना ने राजधानी पटना मेें  भयावह रूप ले लिया है। सीएम आवास 01 अणे  मार्ग मेें  पांंव पसारने के साथ ही पटना में करीब 50 वीआईपी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। (Korona news from patna) इनमें पटना मेयर के पुत्र, कई वार्डों के पार्षद समेत कुछ माननीय भी शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग खबरों को दबा रहा है।

इनके नामों का खुलासा करने से बच रहा है, लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों की जो रिपोर्ट आई है उससे तो यही लगता है कि राजधानी में कोरोना सामुदायिक प्रसार की अवस्था में आ गया है। सबसे ज्यादा पटना सिटी इलाका कोरोना की चपेट मेें है जहां एकसाथ 70 लोग संक्रमित मिले हैैं।

 मेयर व नगर आयुक्त की होगी जांच 
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मिले कुल (Korona news from patna) साढ़े 300 से ऊपर संक्रमित मरीजों में अकेले पटना के 265 हैं। जांच रिपोर्ट में मेयर के पुत्र, एक अन्य महिला वार्ड पार्षद के पति और पुत्र संक्रमित मिले हैं। पटना सिविल सर्जन की टीम ने वीआईपी और उससे जुड़े लोगों के 650 सैंपल लिए  थे। आईजीआईएमएस की लैब में हुई जांच में इनमें से 50 पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि संक्रमित वीआईपी के नामों का खुलासा करने से स्वास्थ्य महकमा बचता रहा।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Bettiah News | 8 साल की मासूम को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंका, जुर्म का फुफेरा भाई है मास्टरमाइंड, शव मिलते ही उबले लोग, किया सड़क जाम, आगजनी
 पटना के इन इलाकों में कोरोना का सामुदायिक प्रसार
 खबर है कि वार्ड 38 के पार्षद और वार्ड 41 और 62 के पार्षद प्रतिनिधि  (Korona news from patna)और उनके पुत्र भी पॉजीटिव पाये गए हैं।  बुधवार को मेयर, नगर आयुक्त सहित निगम मुख्यालय के सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराने का फैसला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुसल्लहपुर हाट, भूतनाथ रोड, खाजेकला पानी टंकी, अगमकुआं, बजरंगपुरी, गायघाट, कैमाशिकोह, मालसलामी, मीतन घाट, अखिलेश नगर, मच्छरहट्टा, बेगमपुर पर पोखरा, आदर्श कॉलोनी, नई सड़क, मोगलपुरा, दीपनगर, पहाड़ी, सुल्तानगंज, मंगलतालाब, नीम की भट्ठी, चौक, नून का चौराहा समेत अन्य मोहल्लों में भी संक्रमित मरीज मिले हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें