अप्रैल,26,2024
spot_img

कांग्रेस का सीधा पीएम पर हल्ला बोल, राठौड़ बोले, मोदी की रेल से ज्योति कुमारी की साइकिल तेज

spot_img
spot_img
spot_img

पटना,देशज न्यूज। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन के 9 दिनों के बाद बिहार पहुंचने पर सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

मंगलवार को उन्होंने कहा, कितनी  शर्म और अचरज की बात है कि एक तरफ बिहार की बहादुर बिटिया ज्योति कुमारी की साइकिल 6 दिनों में हरियाणा से दरभंगा पहुंच जाती है, लेकिन मोदी सरकार की ट्रेन को बिहार पहुंचने में 9 दिन लग जाते हैं। राठौर ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री आखिर देश की जनता को कितने और आश्चर्य से रूबरू करवाएंगे।

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्रुटिपूर्ण फैसलों का कहर आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब रेलवे की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब बहुत ही कम ट्रेनें पटरी पर चल रही हैं, ऐसे में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन को बिहार आने में 9 दिन लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| पति-पत्नी पप्पू और पूजा....झूल गए फांसी के फंदे पर...उतरी दोनों की लाश...सामने पड़ी थी सुसाइड नोट

उन्होंने कहा कि बिहार आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2 दिन के बदले 9 दिन में पहुंची। भूख और प्यास से व्याकुल होकर ट्रेन में सात बिहारी श्रमिकों को अपनी जान गंवानी  पड़ी। इसके अलावा दो ट्रेनें बिहार के बदले ओडिशा-कर्नाटक पहुंच गईं। आखिर इन भयानक अनियमितताओं की जिम्मेदारी कौन लेगा।

क्या प्रधानमंत्री इसे बड़ी गलती मानते हुए रेल मंत्री पर कार्रवाई करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण रेलवे अब गरीब मजदूरों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिन गरीबों की जान इस भीषण लापरवाही के चलते गई है उसके लिए जिम्मेदार लोगों की जांच कर उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Update Patna Fire | Bihar News| Patna News| Patna Junction के होटल पाल में लगी आग में अब तक छह लोगों की जिंदा जलकर मौत, 20 से अधिक झुलसे, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

उन्होंने कहा कि देश की जनता यह सब भूलने वाली नहीं है। आने वाले समय में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिसाब मांगेगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें