Patna
JDU के मुस्लिम MLC गुलाम रसूल को अंडरवर्ल्ड की धमकी, BJP-संघ का छोड़ो साथ, नहीं तो..

JDU एमएलसी गुलाम रसूल ने छोटा शकील से धमकी मिलने के बाद इसकी शिकायत पटना पुलिस से की है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पटना, देशज ब्यूरो।जेडीयू (JDU) के विधान पार्षद व जेडीयू के मुस्लिम नेता एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी (Ghulam Baliyai) को धमकी मिली है। ये धमकी अंडरवर्ल्ड (Under World) से मिली है। इसमें कहा गया है, बीजेपी व संघ के लोगों के साथ उठना-बैठना बंद करो नहीं तो…
बलियावी के मुताबिक छोटा शकील का भाई बनकर किसी शख्स ने उन्हें धमकी दी है।( jdu-mlc-ghulam-rasul-baliyawi-gets-threat-from-underworld)-बलियावी ने बताया कि धमकी दे वाले देने वाले शख्स ने मुझसे कहा कि भाजपा और संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बंद करो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
धमकी मिलने के बाद बलियावी इसकी शिकायत करने देर रात ही पटना पुलिस के पास भी पहुंचे हैं। उन्होंने पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसके बाद से पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Bihar
Mauryalok Complex: पटना मौर्यालोक कॉम्पलेक्स में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पटना, देशज न्यूज। राजधानी पटना की ह्र्दयस्थली शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ‘मौर्यालोक’ में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर स्थित फोटो स्टूडियो और सिद्धार्थ ट्रैवल एजेंसी में लगी।अचानक आग लगने से कॉम्प्लेक्स समेत आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने ( Fire in Mauryalok Complex, no casualties) पर फायर ब्रिगेड की टीम पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
बंद फोटो स्टूडियो और ट्रैवल एजेंसी के मालिक अभिनव और अनिल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऊपर की दुकान में पानी का लीकेज था,जिससे शॉट सर्किट हुआ है और आग लगी है। अभिनव ने कहा कि स्टूडियो में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। ट्रैवल एजेंसी के ऑनर अनिल सिंह ने कहा कि सुबह अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से एजेंसी के अंदर रखे ग्राहकों के वाउचर, ट्रेन व फ्लाइट की टिकटें और अन्य जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए। ( Fire in Mauryalok Complex, no casualties) इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और फर्नीचर भी जल गए। ट्रैवल एजेंसी के मालिक घटना में लाखों के संपत्ति की नुकसान की बात कह रहे हैं।
मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में 150 से अधिक दुकानें हैं। यहां के दुकानदारों का कहना है समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। अगर आग फैलती तो आसपास के ( Fire in Mauryalok Complex, no casualties) दुकानों को भी अपने जद में ले लेती।
Bihar
पटना में नियोजित शिक्षक अभ्यार्थियों पर पुलिस ने चटकाई लाठी, 12 अभ्यर्थी जख्मी

पटना, देशज न्यूज। नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी संगठन, बिहार टीईटी -2017/सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी की ओर से आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी दोपहर बाद धरना स्थल के गेट पर आकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज के दौरान करीब 12 अभ्यर्थी घायल हो गये। घायल अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती करवाया (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) गया है।
एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। हमने चार दिनों के धरना प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी। हम लोग शांतिपूर्ण बैठे थे। तभी पुलिस आकर लाठीचार्ज करने लगी। पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल के दोनों गेट को (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) बंद करके लाठीचार्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि धरना स्थल पर आज सुबह से ही अभ्यर्थियों द्वारा नारेबाजी और मांग पूरा करने को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। दोपहर दो बजे धरना स्थल के गेट पर कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन तेज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों गेट बंद करके लाठीचार्ज शुरू किया। धरना स्थल से सभी अभ्यर्थियों को हटाया गया। प्रदेश भर के(Police lathi on teacher candidates employed in Patna) टीईटी अभ्यर्थी 18 जनवरी से गर्दनीबाग धरना स्थल पर आंदोलनरत है। आज आंदोलन का दूसरा दिन था।
Bihar
बिहार में अब स्कूली बच्चों को जीविका दीदी उपलब्ध कराएंगी पोशाक, अनुदान अब सीधे परिजनों को

खास बातें
बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से
-नक्सली व आतंकी वारदातों में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को अब किश्तों में मिलेगी अनुदान की राशि
-राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर लगी मुहर
पटना, देशज न्यूज। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट पेश किया जाएगा। सरकार 22 फरवरी को बिहार का बजट पेश करेगी। 19 फरवरी को विधानसभा के एक्सटेंशन भवन में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी। दोनों सदनों (Now Bihar will provide livelihood to the school children) को राज्यपाल फागू चौहान संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।
मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसके साथ कुल 18 प्रस्तावों को स्वीकृत स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका, बालक पोशाक योजना के (Now Bihar will provide livelihood to the school children) तहत प्रति वर्ष दो पोशाक देने का प्रावधान किया गया है। पोशाक योजना के लिए मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री शताब्दी पोशाक योजना संचालित है।
संजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया है कि स्कूली छात्र-छात्राएं को अब ग्रमीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, उद्योग विभाग के तहत उद्यमिता विकास संगठन से संबद्ध क्लस्टर के माध्यम से अगले सत्र से दो सेट सिली हुई स्कूल यूनिफॉर्म की खरीद कर दी जाएगी। मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। स्कूली बच्चों के पोशाक अब जीविका दीदी तैयार करेंगी। अबतक छात्र-छात्राओं को पोशाक के लिए (Now Bihar will provide livelihood to the school children) सीधे उनके बैंक खाते में सरकार की तरफ से राशि मुहैया कराई जाती थी।
प्रमुख सचिव ने कहा कि नीतीश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की चर्चा अन्य राज्यों में भी हुई है और सरकार इसे अपनी सबसे सफल योजनाओं में से एक मानती है। लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा (Now Bihar will provide livelihood to the school children) रहा है। अब राशि की बजाए सिले हुए पोशाक ही छात्र-छात्राओं को मुहैया कराए जाएंगे और यह सब कुछ चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
राज्य मंत्रिमंडल ने आतंकवादी, नक्सलवादी हिंसा और दंगे में मारे जाने वाले व्यक्ति के परिजनों को मिलने वाला पांच लाख रुपये का अनुदान अब किस्तों में मिलेगा। 50 प्रतिशत राशि परिजन के सेविंग (Now Bihar will provide livelihood to the school children)अकाउंट में सीधे जमा होगा जबकि बाकी शेष राशि सावधि खाते में जमा की जाएगी।
-
Patna3 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Darbhanga6 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू
-
Jaley1 day ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Patna6 days ago
बिहार में तेजी से गिर रहा है तापमान, तेज बर्फीली हवाओं के चलने से अभी और गिरेगा पारा
-
kusheshwarasthan4 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Darbhanga3 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
Delhi3 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी