Patna
JDU aiming on RJD धरना पर तेजस्वी कुर्सी पर तो प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बैठे जमीन पर, भूचाल

तस्वीर शेयर कर जदयू ने साधा राजद और तेजस्वी पर निशाना
पटना, देशज न्यूज । तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को पटना में धरना दिया। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस धरना प्रदर्शन पर जनता दल यूनाइटेड के नेता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने एक तस्वीर का हवाला देते हुए पलटवार किया है। तस्वीर आज के धरना स्थल की है। नीरज कुमार ने JDU aiming on RJD कहा कि जगदाबाबू को कदमों के नीचे बिठाकर तेजस्वी ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। किसान उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
दरअसल, तस्वीर में राजद नेता तेजस्वी यादव धरनास्थल पर अन्य लोगों के बीच कुर्सी पर बैठे हैं जबकि बाकी के लोग जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दिग्गज नेता जगदानंद सिंह भी तेजस्वी के पीछे जमीन पर बैठे हुए हैं। इसी को लेकर जदयू ने राजद पर पलटवार किया है और कहा है कि जो लोग बड़ों की इज्जन नहीं कर सकते, वे किसानों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे?
शनिवार को तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन के नेता गांधी मैदान में गांधी JDU aiming on RJD प्रतिमा के समक्ष धरना देने वाले थे लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिली। इसके बाद गांधी मैदान के गेट नंबर चार पर ही तेजस्वी के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।
Bihar
जदयू की साख को आंच पहुंचाने वाले एमएलसी के खिलाफ पनपने लगा जनाक्रोश

आरा, देशज न्यूज।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति प्रो.डॉ. देवी प्रसाद तिवारी के लगातार भ्र्ष्टाचार पर किये जा रहे चोट से कई सम्बद्ध कॉलेजो में बतौर जनप्रतिनिधि सदस्य के (Public outcry against JLC’s MLC’s reputation) रूप में नियुक्त एक बिहार विधान परिषद के सदस्य की कथित नींद उड़ गई है।
Bihar
बिहार में ग्राहकों और अभिकर्ताओं के लिए एलआईसी हुआ पेपरलस, आई डिजिटल आनंदा

पटना,देशज न्यूज। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने हाल ही में अपने ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाने और अभिकर्ताओं को अत्मनिर्भर बनाने की राह में एक और कदम बढ़ाकर एक डिजिटल ऐप आनन्दा (आत्म निर्भर अभिकर्ता नवव्यवसाय ऐप) की शुरुआत की है। यह डिजिटल ऐप ग्राहकों और (LIC becomes PPP for customers and agents in Bihar, I Digital Anand) अभिकर्ताओं को पेपरलेस तरीके से जीवन बीमा पॉलिसी प्राप्त करने एंव पूरा करने की सुविधा देता है।
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में सभी के पास समय की कमी है और हर काम के लिए रोज ऐप विकसीत किए जा रहे हैं। कोरोना के समय में तो पूरी जिंदगी ऑनलाइन ही हो गई है और सभी ग्राहक डिजिटल ऐप के द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। ऐसे समय में अपने घर या ऑफिस में बैठकर बीमा प्राप्त करने तथा (LIC becomes PPP for customers and agents in Bihar, I Digital Anand) पूरा करने की ग्राहकों और अभिकर्ताओं की जरूरत को एलआईसी ने अच्छी तरह से समझा और अपने आंतरिक स्त्रोतों से इस ऐप को विकसीत किया।
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते शुक्रवार को कहा कि इस ऐप में आधार संख्या की सहयता से ग्राहक का ई-प्रमाणीकरण किया जाता है और अन्य जानकारी भी ऐप के द्वारा ही डाली जाती है। पॉलिसी की प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग जैसे ऑनलाइन तरीकों से जमा कर (LIC becomes PPP for customers and agents in Bihar, I Digital Anand) देने के बाद पॉलिसी पूरी हो जाती है। ग्राहकों के लिए ओटीपी के द्वारा प्रमाणीकरण किया जाता है, जिससे उनके द्वारा दी गई जानकारी सुरक्षित रहती है। पॉलिसी पूरी होने के तुरंत बाद ई-पॉलिसी ग्राहक को ल द्वारा भेज दी जाती है।
महेंद्र कुमार ने कहा कि आरंभ होने के बाद से अभी तक कुल 17089 पॉलिसियां इस ऐप के माध्यम से पूरी की जा चुकी है। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर आगे आने वाले समय में निगम इस ऐप को और ज्यादा से ज्यादा अभिकर्ताओं में लोकप्रिय बनाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने की राह में आगे चल रहा है। हमारी (LIC becomes PPP for customers and agents in Bihar, I Digital Anand) अपने ग्राहकों से भी अपेक्षा है कि इस ऐप के द्वारा पॉलिसी लेकर इन नई सुविधा का उपयोग करेंगे और अपने लिए और एलआईसी की सेवाओं के गुणवत्ता में और विकास करेंगे।
Bihar
बड़ी खबर: सोनपुर गंगा नदी में बालू लदी दो नौका टकराई, बारह मजदूर लापता, तीन की मौत

पटना/वैशाली, देशज न्यूज। बिहार में घने कोहरे की वजह वैशाली जिले के सोनपुर के गंगाजल घाट के निकट गंगा नदी में गुरुवार की देर रात शुक्रवार अल सबह बालू लदी (Big news: Two boats hit sand in Sonpur Ganga river, twelve laborers missing, three dead) दो नावों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें करीब 12 से अधिक मजदूर लापता है, वहीं तीन के मौत की पुष्टि हुई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात गंगा से बालू लेकर चली दो नौकाओं के नाविक कोहरे के कारण आगे देख नहीं सके। इस कारण दोनों नौकाएं आपस में (Big news: Two boats hit sand in Sonpur Ganga river, twelve laborers missing, three dead) टकरा गईं। दोनों नौकाओं की टक्कर में 12 मजदूर लापता हो गए है।
लापता मजदूरों की खोज रात से ही की (Big news: Two boats hit sand in Sonpur Ganga river, twelve laborers missing, three dead) जा रही है। सोनपुर गंगाजल पंचायत के मुखिया ने मीडिया से बातचीत में शुक्रवार को कहा कि अभी तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है। मारे गए तीनों लोग सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के रहने वाले बताए गए हैं। बलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुखिया ने बताया कि नाव पर सवार और सभी लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि, कुछ लोगों के अनुसार नौका सवार सात लोग लापता हैं।
-
Patna6 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley4 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga6 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA5 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi6 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
kusheshwarasthan7 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Bihar5 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
Darbhanga5 days ago
दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरी