अप्रैल,20,2024
spot_img

अब कोरोना संकट में गुरूजी बांटेंगे अनाज, अभिभावकों को स्कूल बुलाकर देंगे खाद्यान्न

spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज।  बिहार में कोरोना संक्रमण चरम पर है। सभी इस संक्रमण से डरे हुए हैं। लेकिन इसी बीच सरकार शिक्षकों को बच्चों के अभिभावकों के बीच खाद्यान्न वितरण की ड्यूटी लगा दी है। मध्यान्ह भोजन योजना के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और एमडीएम डीपीओ को पत्र भेज कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से विद्यालय बंदी के दौरान बच्चों के बीच खाद्यान्न वितरण करने (Guruji’ will distribute food grains in Corona crisis) आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| बासोपट्टी विद्यालय की रसोईया पवित्री की मिली खेत से लाश...Body पर हथियार के जख्म...Suspicion की मिस्ट्री@ Murder After Rape?

 

अपने पत्र में शिक्षा विभाग ने कहा है, यह आशंका जताई जा रही है, लॉकडाउन की स्थिति में खाद्यान्न का वितरण होगा या नहीं। इस संबंध में स्पष्ट करना है, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जुलाई को ही खाद्यान वितरण करने का निर्देश दिया था। लॉक डाउन की स्थिति में विद्यालय बंद की अवधि के लिए खाद्यान्न वितरण करने को (Guruji’ will distribute food grains in Corona crisis)  कहा गया था। 

 

शिक्षा विभाग ने कहा है, इसके लिए कक्षावार तिथि निर्धारित कर रोस्टर के अनुसार (Guruji’ will distribute food grains in Corona crisis)  बच्चों के अभिभावक विद्यालय में बुलाएंमास्क का प्रयोग करेंफिजिकल डिस्टेंस सुनिश्चित करें।

निदेशक ने आगे कहा है, पूर्व में छात्रों के बैंक खाते में मध्यान भोजन योजना के समतुल्य राशि (Guruji’ will distribute food grains in Corona crisis)  डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई थी। परंतु भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ है कि खाद्यान्न का ही वितरण हो।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें