Patna
नीतीश सरकार में खराब कानून-व्यवस्था पर अब भाजपा ने ही उठा दिए सवाल, मचा सियासी बवाल

अब डीजीपी से मिलकर खुद मोतिहारी पुलिस की शिकायत करेंगे संजय जायसवाल, जायसवाल ने फेसबुक पर खोल दी मोतिहारी पुलिस की पोल
पटना, 04 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि-व्यवस्था पर उच्चस्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए कहा था कि हर हाल में कानून का राज स्थापित होना चाहिए और अपराधियों में कानून का भय दिखना चाहिए। लेकिन बिहार पुलिस की नींद खुल ही नहीं रही है। अब तो सत्ताधारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी बिहार पुलिस को अक्षम करार दे दिया है।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
बिहार में बेखौफ हो रहे अपराधी और लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था (Law and Order in Bihar) को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार (Nitish Government) को अक्सर घेरती रही है. लेकिन, इस बार सत्ता की साझीदार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ही इसको लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. सबसे खास बात यह कि सीधा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने अपनी ये नाराजगी सोशल मीडिया पर सरेआम जाहिर की है. डॉ संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पर जिन शब्दों में अपने गुस्से का इजहार किया है वह अपनी ही सरकार को कोसने के समान है. जाहिर है ऐसे में बिहार की सियासत में एक बार फिर बवाल मचना तय माना जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल BJP President Sanjay Jayaswal ने मोतिहारी पुलिस को अक्षम करार दिया है। साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा है कि मोतिहारी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में अक्षम साबित हो रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मोतिहारी पुलिस की कलई खोलकर रख दी है।
संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया में लिखा है कि रास्ते में सेमरा में जनता ने सड़क जाम किया था। उनसे मिलने पर पता चला कि सेमरा में आए दिन चोरियां हो रही हैं और आज जब गांव वालों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल हो गया। गांव वालों ने जब तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन किया तो वह उल्टे गांव वालों को ही धमकाने लगा कि हम आएंगे तो तुम ही लोगों को गिरफ्तार करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष BJP President Sanjay Jayaswal ने आगे लिखा है कि पूर्वी चंपारण के थानों में बहुत अव्यवस्था है। रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं और मोतिहारी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अक्षम साबित हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि रक्सौल हत्याकांड के बारे में भी मैंने बात की थी लेकिन नतीजा अभी तक नहीं निकला है। अब मैं स्वयं डीजीपी से मिलकर पूर्वी चंपारण जिले की कानून-व्यवस्था के बारे में बात करूंगा।
Bihar
बिहार में ‘संविदा’ नीति पर सरकार की दो टूक, सुविधा में कटौती नहीं, देंगे अतिरिक्त सुविधा

पटना, देशज न्यूज। सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि बिहार सरकार के अधीन विभागों में नियोजित किए जाने वाले कर्मियों के बारे में सरकार के निर्णय के (Government’s decision on ‘contract’ policy in Bihar, facilit) बारे में जो खबरें सामने आ रही हैं उससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है।जबकि हकीकत कुछ और ही है। सरकार के नए प्रावधान से नियोजित कर्मियों की सुविधा में कटौती की जगह उसमें बढ़ोतरी हुई है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि सरकार के अधीन संविदा नियोजन के प्रावधान पूर्व में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के संकल्प -2401 द्वारा संसूचित था। संकल्प में मात्र (Government’s decision on ‘contract’ policy in Bihar, facilit) एक वर्ष के लिए संविदा नियोजन का प्रावधान था। नियोजित कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति,नियमित नियुक्ति होने तक संविदा नियोजन, विभिन्न प्रकार के अवकाश, प्रत्येक वर्ष मानदेय का पुनरीक्षण, अनुग्रह अनुदान, सेवा अभिलेख संधारण, यात्रा व्यय, अपील का प्रावधान, कर्मचारी भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा, वार्षिक मूल्यांकन एवं नियमित नियुक्ति में सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी।
बिहार सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प 17 सितम्बर 2018 द्वारा पूर्व में संविदा नियोजित कर्मियों के संविदा नियोजन अवधि को पद पर (Government’s decision on ‘contract’ policy in Bihar, facilit) नियमित नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में उनकी सामान्य सेवानिवृत्ति तक संविदा नियोजन बरकरार रखने के साथ-साथ अवकाश समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई।
सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक अब राज्य सरकार ने 22 जनवरी 2021 को संकल्प के माध्यम से उनके लिए भी उक्त वर्णित सभी सुविधाओं तथा सेवानिवृत्ति की तिथि अथवा नियमित नियुक्ति होने तक संविदा नियोजन बनाए रखने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अवकाश, प्रत्येक वर्ष मानदेय का पुनरीक्षण, अनुग्रह अनुदान, सेवा शर्त, अभिलेख का संधारण, यात्रा व्यय, अपील का प्रावधान, कर्मचारी भविष्य निधि ,कर्मचारी राज्य बीमा, कार्य का वार्षिक मूल्यांकन (Government’s decision on ‘contract’ policy in Bihar, facilit) एवं सभी विभागों में नियमित नियुक्ति में वेटेज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से कर्मियों को किसी सुविधा में कोई कटौती नहीं की गई है, बल्कि पूर्व से संविदा कर्मियों के साथ-साथ भविष्य में नियोजित होने वाली ऐसे कर्मियों को भी कई अतिरिक्त देने का निर्णय लिया गया है।
Bihar
CM नीतीश कुमार ने कहा, लालू प्रसाद का हाल अखबारों के माध्यम से ले लेते हैं

पटना, देशज न्यूज।।मुख्समंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर (karpuri thakur jaiantI-cm nitish kumar) की जयंती पर एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद कक्ष और प्रदेश जदयू कार्यालय में उनके तैलचित्र पर (CM Nitish Kumar said, Lalu takes Prasad’s condition through newspapers) माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भी बजट पेश होने वाला है। इस पर बहुत कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन केंद्र और बिहार के बजट से बिहार का (CM Nitish Kumar said, Lalu takes Prasad’s condition through newspapers) विकास होगा। हर क्षेत्र में काम होगा। वैसे काम तो लगातार हो रहा है और भी तेजी से दूसरे क्षेत्रों में भी काम होगा।
आम बजट को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आने वाले आम बजट से बिहार का विकास होगा।जो भी काम चल रहा है और जो काम बचा है वे सब समय से पूरा होगा। हमने वित्त वर्ष 2021-22 में सात निश्चिय के संबंध प्रवधान किया है। यह काम बजट के बाद शुरु कर देंगे।सीएम नीतीश ने कहा कि हर जगह सर्वेक्षण(CM Nitish Kumar said, Lalu takes Prasad’s condition through newspapers) कराकर जहां पानी घर-घर नहीं पहुंचा उसे सबसे पहले पूरा करेंगे। जल जीवन हरियाली की जो योजना बनी है उसे भी आगे बढ़ाया जायेगा। आम बजट से बिहार का विकास होगा।
सीएम नीतीश ने लालू यादव के हाल-चाल वाले एक सवाल के जवाब में कहा कि दो-तीन साल पहले जब लालू प्रसाद के स्वास्थ्य लेकर फोन किया था तो मेरे बारे में क्या से क्या कहा गया। इसलिए अब फोन नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत खराब है। हम कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य हों। लेकिन अब वो फोन करके स्वास्थ्य का हाल नहीं जानेंगे।
अख़बारों से ही उनके हाल-चाल के बारे में पढ़ लेंगे। नीतीश (CM Nitish Kumar said, Lalu takes Prasad’s condition through newspapers) कुमार ने कहा कि 2017-18 में जब हमने स्वास्थ्य को लेकर उका हालचाल लिया था तो उनके देखभाल करने वाले लोगों ने क्या नहीं कहा। इसलिए अब वे फोन नहीं करेंगे।
2018 में लालू यादव की तबीयत खराब हुई थी तो सीएम नीतीश ने चार बार फोन किया था। लेकिन इस बार की बीमारी में वो फोन नहीं किया है। निजी बात को सार्वजनिक किये जाने पर तब और अब भी सीएम नीतीश का दर्द छलक गया। एक बार फिर से सीएम नीतीश ने कहा कि अब फोन नहीं करेंगे। तब भी उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक बार (CM Nitish Kumar said, Lalu takes Prasad’s condition through newspapers) नहीं बल्कि चार बार लालूजी का हाल लिया था। एक बार उनके राज्यसभा सांसद मनोज झा और दो बार विधायक भोला यादव से बात हुई थी। लेकिन जब इस संबंध में ख़बर आयी उसके बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जो बयान दिया वो काफ़ी ओछा था।
Bihar
7 दिनों से गायब मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी की हत्या, पुनपुन नदी के किनारे फेंका मिला शव

जमीन में गाड़ा गया लापता कृषि पदाधिकारी का शव बरामद
पटना, देशज न्यूज मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का रविवार को गौरीचक थाना के साहेब नगर में मोरहर नदी के किनारे मिला है। पिछले 18 जनवरी से वे गायब थे। शव (Killing of Block Agricultural Officer of Draft, missing for 7 days, dead body thrown on the banks of Punpun River) बरामद होने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ पटना के वरीय पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे।
मतलब साफ है कि सुबह 7 बजे घर से निकलने के बाद वो अपनी ड्यूटी के लिए मसौढ़ी गए थे। बाद में न तो वो वापस लौटे और न ही किसी का कॉल रिसीव किया। इस कारण अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।
पुलिस ने पिछले छह दिनों से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी का शव गौरीचक के साहब नगर में दरधा नदी के किनारे से रविवार को बरामद कर लिया। अपराधियों ने कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की हत्या कर लाश जमीन में गाड़ दी थी। अजय मूलरूप से लखीसराय के बड़हिया के रहने वाले थे। लापता कृषि पदाधिकारी के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर पटना के सिटी एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के साहब नगर के पास दरधा नदी किनारे जमीन में गाड़ी हुई एक लाश बरामद की है। शव की शिनाख्त छह दिनों से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले में गोलू नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गोलू का काफी पैसा अजय कुमार पर बकाया था। इसकी वजह से कृषि पदाधिकारी को किडनैप कर उसने मार डाला ।
परिजनों ने दर्ज कराया था अपहरण का केस
मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की पत्नी पूनम सिंह ने पुलिस से शिकायत में कहा था कि उनके पति की तैनाती मसौढ़ी में है और वह अपने परिवार के साथ पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध नगर रोड नंबर-2, दक्षिणी चांदमारी रोड में रहती है। कुछ दिन पहले उनके पति अजय कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो गये थे। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह विगत सोमवार को पहली बार अपने ऑफिस जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से निकले लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे और न ही देर तक घर लौटे। उसने पुलिस से कहा कि अक्सर उनके पति ट्रेन पकड़कर मसौढ़ी जाते थे। पत्नी के मुताबिक घटना के दिन से ही उनका मोबाइल भी बंद था। पुलिस जांच में मोबाइल की आखिरी लोकेशन मसौढ़ी प्रखंड से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित शर्मा गांव में मिली थी लेकिन पुलिस उन्हें जीवित तलाश करने में विफल रही।
-
Jaley5 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga7 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA6 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Bihar3 days ago
अभी-अभी बिरौल के जमालपुर से, गैंगरेप की नीयत से नाबालिग को लेकर भाग रहे तीन लड़कों को सोहरबा में दबोचा
-
Bihar6 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
Patna6 days ago
CM नीतीश ने मंगलवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर
-
Darbhanga6 days ago
दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरी
-
Uttar Pradesh6 days ago
तांडव: लखनऊ पुलिस के तेज-तर्रार अफसरों की टीम मुंबई रवाना,फिल्म निर्देशक से करेगी पूछताछ