अप्रैल,24,2024
spot_img

नीतीश सरकार में खराब कानून-व्यवस्था पर अब भाजपा ने ही उठा दिए सवाल, मचा सियासी बवाल

spot_img
spot_img
spot_img

अब डीजीपी से मिलकर खुद मोतिहारी पुलिस की शिकायत करेंगे संजय जायसवाल, जायसवाल ने फेसबुक पर खोल दी मोतिहारी पुलिस की पोल

पटना, 04 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि-व्यवस्था पर उच्चस्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए कहा था कि हर हाल में कानून का राज स्थापित होना चाहिए और अपराधियों में कानून का भय दिखना चाहिए। लेकिन बिहार पुलिस की नींद खुल ही नहीं रही है। अब तो सत्ताधारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी बिहार पुलिस को अक्षम करार दे दिया है।

बिहार में बेखौफ हो रहे अपराधी और लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था (Law and Order in Bihar) को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार (Nitish Government) को अक्सर घेरती रही है. लेकिन, इस बार सत्ता की साझीदार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ही इसको लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. सबसे खास बात यह कि सीधा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने अपनी ये नाराजगी सोशल मीडिया पर सरेआम जाहिर की है. डॉ संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पर जिन शब्दों में अपने गुस्से का इजहार किया है वह अपनी ही सरकार को कोसने के समान है. जाहिर है ऐसे में बिहार की सियासत में एक बार फिर बवाल मचना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak | Bihar Education News | शिक्षकों की नई टेंशन...स्कूल के बाद घर-घर जाकर लोगों को करेंगे वोटिंग के लिए जागरूक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल BJP President Sanjay Jayaswal  ने मोतिहारी पुलिस को अक्षम करार दिया है। साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा है कि मोतिहारी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में अक्षम साबित हो रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मोतिहारी पुलिस की कलई खोलकर रख दी है।

संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया में लिखा है कि रास्ते में सेमरा में जनता ने सड़क जाम किया था। उनसे मिलने पर पता चला कि सेमरा में आए दिन चोरियां हो रही हैं और आज जब गांव वालों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल हो गया। गांव वालों ने जब तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन किया तो वह उल्टे गांव वालों को ही धमकाने लगा कि हम आएंगे तो तुम ही लोगों को गिरफ्तार करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Brahmeshwar Mukhiya Murder Case| बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में CBI को झटका, ChargeSheet Rejected, हुलास पांडेय को बड़ी राहत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष BJP President Sanjay Jayaswal  ने आगे लिखा है कि पूर्वी चंपारण के थानों में बहुत अव्यवस्था है। रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं और मोतिहारी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अक्षम साबित हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि रक्सौल हत्याकांड के बारे में भी मैंने बात की थी लेकिन नतीजा अभी तक नहीं निकला है। अब मैं स्वयं डीजीपी से मिलकर पूर्वी चंपारण जिले की कानून-व्यवस्था के बारे में बात करूंगा।

यह भी पढ़ें:  Indian Railway | Bihar News | Bihar Special Train | रेल यात्री कृपया ध्यान दें....Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur के लिए अनारक्षित Special Trains की भरमार, Summer Special Trains की बहार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें