Patna
BJP की दो टूक, बिहार के सभी आईएएस-आईपीएस बाबूगीरी की साइकोलॉजी से बाहर निकलें

पटना, देशज न्यूज।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने नसीहत दी है कि बिहार के सभी आईएएस-आईपीएस बाबूगिरी की साइकोलॉजी से बाहर निकलें और गंभीरता से अपनी नैतिक (BJP bluntly, all IAS-IPS in Bihar get out of the psychology of Babugiri) जिम्मेदारी समझे।
राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष के घेरने पर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने ही 2005 से 2015 तक व्यवस्था दुरुस्त (BJP bluntly, all IAS-IPS in Bihar get out of the psychology of Babugiri) की थी और आज भी उतनी ही तत्पर है। भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष अपराध को लेकर सवाल उठाए, लेकिन लाशों पर राजनीति न करे। कोई भी आपराधिक घटना पुलिस-प्रशासन के लिए (BJP bluntly, all IAS-IPS in Bihar get out of the psychology of Babugiri) चुनौती है। वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं हर घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हैं।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
Patna
बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, मतदान 15 फरवरी को, 30 से होंगे नामांकन

सुबह 6:30 बजे से शाम 4.30 बजे तक डाले जाएंगे वोट
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक
30 जनवरी से 2 फरवरी तक दाखिल किये जाएंगे नामांकन
पटना, देशज न्यूज। बिहार में 1511 पैक्सों के चुनाव के लिए अधिसूचना (Notification regarding PACS elections in Bihar, polling will be held on February 15, 30 nominations) जारी कर दी गई है। मतदान 15 फरवरी को होगा। अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है। 3 और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 6 फरवरी को नामांकन वापसी की तिथि है। इसी दिन (Notification regarding PACS elections in Bihar, polling will be held on February 15, 30 nominations) प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किये जायेंगे। मतदान 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतगणना भी उसी दिन होगी।
पैक्स सदस्य ही चुनाव में प्रत्याशी और मतदाता होते हैं। सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वह 25 जनवरी तक अपने स्तर पर आब्जर्वर की नियुक्ति कर दें। साथ ही उन्हें (Notification regarding PACS elections in Bihar, polling will be held on February 15, 30 nominations) बोला गया है कि इस चुनाव में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 2, पिछड़े वर्ग के लिए 2 और अति पिछड़े वर्ग के लिए 2 स्थान रिजर्व होंगे।
Patna
बिहार में तेजी से गिर रहा है तापमान, तेज बर्फीली हवाओं के चलने से अभी और गिरेगा पारा

पटना, देशज न्यूज। पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवाओं की गति तेज होने के कारण बिहार के मौसम का मिजाज विगत बुधवार से बदल गया है। तेज बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में बड़ी ( Temperature is fast falling in Bihar, mercury will fall due to strong icy winds) गिरावट देखने को मिल रही है। मकर संक्रांति की सुबह भी पटना सहित राज्य के कई भागों में कोहरा व धुंध छाया रहा।
मौसम के अभी और ठंडा होने की उम्मीद जताई जा रही है। बुधवार को राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बुधवार को पटना का अधिकतम ( Temperature is fast falling in Bihar, mercury will fall due to strong icy winds) तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पटना में गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन आकाश में कोहरे व धुंध के साथ सुबह हुई। आगे आसमान साफ होने के साथ तापमान में और गिरावट आने की सम्भावना व्यक्त की गई। पारा गिरने के कारण फिलहाल भीषण ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। देश के ( Temperature is fast falling in Bihar, mercury will fall due to strong icy winds) उत्तर-पश्चिम भाग से बह रही बर्फीली हवा की गति 18 किमी प्रति घंटे से भी अधिक है। इस कारण ठंड व ठिठुरन की स्थिति बनी रहेगी।
न्यूनतम तापमान में लगातार आ रही गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य के पूर्वी भागों के एक-दो स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 5.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के ( Temperature is fast falling in Bihar, mercury will fall due to strong icy winds) साथ गया सबसे ठंडा और 23.2 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ सबौर सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
बीते पांच दिनों के तापमान पर डालते हैं नजर
अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
10 जनवरी – 27 डिग्री 16 डिग्री
11 जनवरी – 26 डिग्री 12 डिग्री
12 जनवरी – 25 डिग्री 10 डिग्री
13 जनवरी – 19 डिग्री 08 डिग्री
14 जनवरी – 19 डिग्री 08 डिग्री
Patna
रूपेश सिंह हत्या में सीएम नीतीश ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, बीस घंटे बीत चुके

-पुलिस ने झोकी पूरी ताकत, -टेंडर विवाद में हत्या की आशंका
पटना, देशज न्यूज। राजधानी पटना में सचिवालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मंगलवार इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार करने हुए पुलिस –प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। 20 घंटे बीत जाने के बाद भी नतीजा शून्य है।
मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। हत्यारों तक पहुंचने के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को ठेकेदारी से जुड़े (CM Nitish gave 48-hour ultimatum in Rupesh Singh murder, twenty hours passed) विवाद की जानकारी हाथ लगी है। पुलिस दूसरे एंगल प्रेम-प्रसंग पर भी तफ्तीश कर रही है। हालांकि विशेष टीम ने रुपेश सिंह हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अपना पूरा ध्यान इंडिगो मैनेजर के भाई के नाम पर चल रहे ठेकेदारी के काम से जुड़े विवादों की ओर केंद्रित कर दिया है। रुपेश के बड़े भाई जदयू से जुड़े हैं और इन्हीं के लिए टेंडर मैनेजमेंट में रुपेश काफी सक्रिय थे।
सारण के मूल निवासी रुपेश पटना में रह रहे थे, लेकिन जांच टीम को गोपालगंज से जुड़े टेंडर के विवाद का सुराग मिला है। छपरा से किसी तरह का विवाद टीम को हाथ नहीं लगा है, जबकि पटना में एयरपोर्ट पर पुलिस हरेक से पूछताछ कर रुपेश से गहरे जुड़े हर व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। टेंडर विवाद से जुड़े (CM Nitish gave 48-hour ultimatum in Rupesh Singh murder, twenty hours passed) सुराग को लेकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है और बुधवार शाम तक ही सुपारी किलरों तक पहुंचने की कोशिश चल रही है। बुधवार दोपहर पुलिस मुख्यालय ने प्रेस नोट जारी कर एफएसएल की मदद से एसआईटी और एसटीएफ के इस मामले में अनुसंधान की औपचारिक जानकारी भी दी।
राजनीति-सरकार में पैठ से दिलवाते थे टेंडर
सारण के जलालपुर निवासी रुपेश सिंह के भाई पेशे से ठेकेदार है। भाई को ठेकेदारी दिलाने में रुपेश की महत्वपूर्ण भागीदारी होती थी। रुपेश भले ही इंडिगो के स्टेशन मैनेजर थे, लेकिन उनकी पैठ राजनीतिक गलियारे से लेकर बड़े सरकारी अधिकारियों तक थी। ठेकेदारी के किसी विवाद में फुलप्रूफ (CM Nitish gave 48-hour ultimatum in Rupesh Singh murder, twenty hours passed) प्लान के तहत सुपारी देकर हत्या करवाए जाने के एंगल से पुलिस की विशेष टीम जांच कर रही है।
बड़े भाई जदयू के जिला प्रवक्ता रहे हैं, वही लेते हैं टेंडर
रुपेश के बड़े भाई नागेश्वर (नंदेश्वर) सिंह जदयू के सारण जिला प्रवक्ता रहे हैं और कुछ वर्षों से टेंडर का काम करते हैं। उनके बाद वाले भाई दिनेश कुमार सिंह सारण के ही जलालपुर में स्किल डेवलपमेंट का ट्रेनिंग सेंटर चलाते हैं। बड़े भाई के टेंडर के काम में रुपेश मदद करते रहे हैं और तफ्तीश में यह सामने आ रहा है कि इन्हीं के किसी टेंडर को लेकर विवाद में किसी दूसरे पक्ष से इस परिवार की (CM Nitish gave 48-hour ultimatum in Rupesh Singh murder, twenty hours passed) अदावत हो गई। रुपेश ही ज्यादातर मैनेजमेंट करते थे, इसलिए उन्हें ही रास्ते से हटा दिया गया।
-
Bihar5 days ago
फिर से 2013 की राह पर बिहार में NDA?, इशारों को अगर समझो राज को राज रहने दो…
-
Darbhanga5 days ago
दरभंगा से अहमदाबाद के लिए कल से सीधी विमान सेवा होगी शुरू,जानिए पुणे के लिए कब से उड़ेंगे
-
Begusarai4 days ago
अब नहीं जाना पड़ेगा दरभंगा, 13 को खुलेगा विश्वविद्यालय के बंद विस्तार केंद्र का ताला
-
Darbhanga6 days ago
नल-जल ठेकेदारी विवाद में जख्मी सिंहवाड़ा-सिमरी के वार्ड मेंबर गणेश की PMCH में मौत, कोहराम
-
Darbhanga3 days ago
Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त
-
BIRAUL6 days ago
क्रिकेट-बॉलीबॉल-हैंडबॉल-खो-खो का दिखा बिरौल में रोमांच, विजेताओं को मिला सम्मान
-
Uttar Pradesh4 days ago
रायबरेली में आप MLA सोमनाथ भारती पर युवक ने फेंकी स्याही,पुलिस ने सोमनाथ को किया Arrest
-
Darbhanga6 days ago
दरभंगा प्रशासन ने ठाना है, उपज बढ़ाने अब हर खेत तक पहुंचेगा पानी, 4 विभागों की कवायद तेज